Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Tega Industries rallied 262 Percent Now Mukul Agarwal buys more than 5 lakh share
तीन साल में 262% चढ़ा यह मल्टीबैगर, अब यह दिग्गज निवेशक खरीद रहा 100 करोड़ रुपये के शेयर

तीन साल में 262% चढ़ा यह मल्टीबैगर, अब यह दिग्गज निवेशक खरीद रहा 100 करोड़ रुपये के शेयर

संक्षेप: दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल, मल्टीबैगर कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज में 100 करोड़ रुपये लगा रहे हैं। वह कंपनी के 5 लाख से ज्यादा शेयर खरीद रहे हैं। कंपनी बोर्ड ने गुरुवार को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 1 करोड़ शेयरों के इश्यू को मंजूरी दे दी है।

Thu, 18 Sep 2025 05:10 PMVishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

मल्टीबैगर स्टॉक टेगा इंडस्ट्रीज पर दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल बड़ा दांव लगा रहे हैं। मुकुल अग्रवाल, टेगा इंडस्ट्रीज में 100 करोड़ रुपये लगा रहे हैं। वह कंपनी के 5 लाख से ज्यादा शेयर खरीद रहे हैं। टेगा इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने गुरुवार को एक प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 1 करोड़ शेयरों के इश्यू को मंजूरी दे दी है। कंपनी 1994 रुपये प्रति शेयर के दाम पर इक्विटी शेयर अलॉट करेगी। इश्यू प्राइस शेयरों के पिछले बंद स्तर से 6 पर्सेंट के डिस्काउंट पर है। टेगा इंडस्ट्रीज के इस इश्यू का साइज करीब 2000.6 करोड़ रुपये का है।

प्रमोटर्स भी इश्यू में लेंगे हिस्सा
टेगा इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स भी इश्यू में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, प्रस्तावित अलॉटीज में दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल का नाम है। इंस्टीट्यूशनल प्लेयर्स में टाटा म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस और ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड शामिल हैं। टाटा म्यूचुअल फंड 25,07,522 शेयर खरीदेगा। फंड 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। वहीं, बंधन म्यूचुअल फंड को 10,53,159 शेयर अलॉट होंगे। म्यूचुअल फंड 210 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। ITI म्यूचुअल

ये भी पढ़ें:एक साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 70 लाख, इस छोटकू शेयर ने किया मालामाल

फंड इश्यू में 50 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करेगा, उसे 2,50,752 शेयर अलॉट होंगे।

3 साल में 262% उछले हैं कंपनी के शेयर
टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries) के शेयर पिछले तीन साल में 262 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 16 सितंबर 2022 को 558.90 रुपये पर थे। टेगा इंडस्ट्रीज के शेयर 18 सितंबर 2025 को 4 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 2024.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले दो साल में टेगा इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 112 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। पिछले 6 महीने में टेगा इंडस्ट्रीज के शेयर 50 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2327.45 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1205.75 रुपये है।

ये भी पढ़ें:विजय केडिया का कंपनी पर बड़ा दांव, 718 गुना सब्सक्राइब हुआ IPO, 100% के ऊपर GMP

IPO में 453 रुपये था शेयर का दाम
टेगा इंडस्ट्रीज का आईपीओ दांव लगाने के लिए 1 दिसंबर 2021 को खुला था और यह 3 दिसंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 453 रुपये था। कंपनी का आईपीओ टोटल 219 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के शेयर 13 दिसंबर 2021 को 753 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

Vishnu Soni

लेखक के बारे में

Vishnu Soni
विष्णु सोनी लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस, गैजेट्स और ऑटो सेक्शन संभाल रहे हैं। वह शेयर बाजार, कॉरपोरेट्स, पर्सनल फाइनेंस, गैजेट्स और ऑटो की खबरें लिखते हैं। वह नवभारत टाइम्स, नेटवर्क 18 डिजिटल और इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।