Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़multibagger Stock triveni turbine ltd share jumps today 19 percent

निफ्टी 500 में नंबर-1 रहा ये स्टॉक, आज फिर चढ़ा 19% भाव, शेयरों की मची है लूट

  • Stock Market News: त्रिवेणी टरबाइन के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों का भाव आज 19% चढ़ गया था। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 कारोबारी सत्रों से तेजी देखने को मिली है।

निफ्टी 500 में नंबर-1 रहा ये स्टॉक, आज फिर चढ़ा 19% भाव, शेयरों की मची है लूट
Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 11:42 AM
पर्सनल लोन

Triveni Turbine Ltd Share: निफ्टी 500 इंडेक्स में त्रिवेणी टरबाइन लिमिटेड ने सबसे अधिक रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर आज 19 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बीएसई में 838 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। मंगलवार को बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर 12.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 787.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।

त्रिवेणी टरबाइन के शेयरों की कीमतों में लगातार 6 कारोबारी सत्रों से तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है। त्रिवेणी टरबाइन के शेयरों में देखी गई ये हालिया तेजी जून क्वार्टर में बेहतर प्रदर्शन की वजह से है। कंपनी का ग्रॉस मर्जिट इनपुट कॉस्ट 6 प्रतिशत गिरने की वजह से बढ़ गया है।

IPO हो तो ऐसा! निवेशकों को मिला धांसू रिटर्न, एक्सपर्ट बुलिश

कंपनी को हुआ 40 करोड़ रुपये का लाभ

जून तिमाही के दौरान कंपनी की इनकम 482.67 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार कंपनी का रेवन्यू 23.83 प्रतिशत बढ़ा है। तब Triveni Turbine Ltd का रेवन्यू 389.77 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, जून तिमाही में त्रिवेणी टरबाइन का कुल प्रॉफिट 80.40 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी की तरफ से जारी किए गए परिणाम के अनुसार बुकिंग ऑर्डर पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत के इजाफे के साथ 636 करोड़ रुपये रहा है। जिसमें से एक्सपोर्ट ऑर्डर 420 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर यह 74 प्रतिशत बढ़ा है।

1 महीने में 26 प्रतिशत की तेजी

2024 में कंपनी के शेयरों का भाव 90 प्रतिशत चढ़ चुका है। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 24 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें