₹1130 पर जा सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, कंपनी का यूनिक कारोबार, अयोध्या से भी कनेक्शन
- Praveg shares: प्रवेग के शेयर इस साल 2024 की शुरुआत से नीचे की ओर हैं। कंपनी के शेयर में 1,300 रुपये प्रति शेयर के उच्च स्तर से 30 प्रतिशत की गिरावट आई है।
Praveg shares: प्रवेग के शेयर इस साल 2024 की शुरुआत से नीचे की ओर हैं। कंपनी के शेयर में 1,300 रुपये प्रति शेयर के उच्च स्तर से 30 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसी साल 10 जनवरी को यह शेयर 52 वीक के हाई पर टच किया था। आज बुधवार को इस शेयर में करीबन 2% तक की तेजी है और यह शेयर 909 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। शरुआती कारोबार में यह शेयर आज 3% से चढ़ गया था और 927.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, इवेंट मैनेजमेंट और एग्जिबिशन सेक्टर की प्रमुख कंपनी है। इन सेक्टर में कंपनी को 30 साल से अधिक का अनुभव है।
ब्रोकरेज फर्म की राय
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल द्वारा किए गए हालिया अनुमानों से पता चलता है कि स्टॉक जल्द ही दिशा बदल सकता है। कंपनी एक लागत-कुशल मॉडल के साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में प्रमुख प्लेयर के रूप में उभर रही है, यह इसे अपने होटल उद्योग के साथियों से बेहतर प्रदर्शन करने की स्थिति में ला रही है। शुरुआत में व्हाइट रण फेस्टिवल और वाइब्रेंट गुजरात जैसे मार्की कार्यक्रमों के लिए जाने जाने वाले प्रवेग ने 2015 में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखा। कंपनी का फोकस कल्चरली समृद्ध और एनवायरनमेंट की दृष्टि से यूनिक लोकेशन में एक्सपेरिमेंटल स्टेकेशन के विकल्प रहा।
कंपनी का यूनिक बिजनेस
मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने बताया कि प्रवेग के पोर्टफोलियो में अयोध्या, दमन और दीव, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में टेंट सिटी नर्मदा और कच्छ में व्हाइट रण उत्सव जैसे प्रमुख स्थानों पर रिसॉर्ट शामिल हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पोर्टफोलियो में और विस्तार होने की संभावना है, क्योंकि प्रवेग के पास नए स्थानों पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजना है। इन लग्जरी टेंट की स्थापना पर प्रकाश डालते हुए मोनार्क ने कहा कि यह प्रक्रिया आश्चर्यजनक रूप से किफायती है। इसने बताया कि प्रवेग द्वारा मौसमी रूप से प्रबंधित की जाने वाली संपत्तियों के लिए लागत कम से कम होती है क्योंकि ये एकमुश्त खर्च होते हैं। पारंपरिक होटलों के विपरीत, जिनमें व्यापक सिविल कार्य की आवश्यकता होती है, टेंट लगाना कम समय लेने वाला और सस्ता है। ब्रोकरेज ने यह भी बताया कि लग्जरी होटलों के लिए प्रति कमरा ₹10 मिलियन के निवेश की तुलना में लग्जरी टेंट को स्थापित करने के लिए केवल ₹1.5-2 मिलियन की आवश्यकता होती है। वहीं, अर्ध-अस्थायी कॉटेज के लिए लगभग ₹3 मिलियन की आवश्यकता होती है। प्रवेग केवल दो महीनों में एक टेंट सिटी स्थापित कर सकता है।
क्या है टारगेट प्राइस?
मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने स्टॉक के लिए ₹1,130 का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। कंपनी के शेयर पांच साल में 15,000% से अधिक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 5.98 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस 909 रुपये तक पहुंच गई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।