Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger stock madhya bharat agro products to be in focus on Monday know why

₹8 से अब ₹440 पर ट्रेड कर रहा यह शेयर, अब सोमवार को निवेशकों की रहेगी नजर

संक्षेप: शुक्रवार को मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर 0.25% बढ़कर ₹440.45 प्रति शेयर पर बंद हुए। साल 2016 में इस शेयर की कीमत 8 रुपये थी। इस लिहाज से शेयर ने निवेशकों को 10 साल से भी कम समय में 5700% से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है।

Sat, 11 Oct 2025 09:26 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
₹8 से अब ₹440 पर ट्रेड कर रहा यह शेयर, अब सोमवार को निवेशकों की रहेगी नजर

Madhya Bharat Agro Products Limited share: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी-मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एमबीएपीएल) के शेयर सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को भी चर्चा में बने रहेंगे। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपनी आय की घोषणा कर दी है। बता दें कि शुक्रवार को एमबीएपीएल के शेयर 0.25% बढ़कर ₹440.45 प्रति शेयर पर बंद हुए। साल 2016 में इस शेयर की कीमत 8 रुपये थी। इस लिहाज से शेयर ने निवेशकों को 10 साल से भी कम समय में 5700% से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

उर्वरक निर्माता कंपनी मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स ने सितंबर 2025 तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 120% की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹13.84 करोड़ था। अब ₹30.45 करोड़ पर पहुंच गया है। मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने कहा कि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट जून 2025 तिमाही के ₹28.20 करोड़ से 8% बढ़ा। मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के ₹278.31 करोड़ से वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व में 61.75% की वृद्धि दर्ज की, जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर ₹450.19 करोड़ हो गया। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में इसकी परिचालन आय ₹409.68 करोड़ थी। तिमाही के लिए एबिटा ₹61.8 करोड़ रहा, जो वर्ष-दर-वर्ष 71% अधिक है। ओस्टवाल समूह की इस कंपनी ने सितंबर तिमाही की अवधि में 1,18,541 मीट्रिक टन उर्वरक उत्पादन की अपनी अब तक की सर्वाधिक मात्रा दर्ज की, जबकि बिक्री भी 1,35,187 मीट्रिक टन के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

क्या कहा कंपनी के प्रमोटर ने

मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रमोटर, अध्यक्ष और निदेशक एमके ओस्तवाल ने कहा- धुले में हमारा नया प्लांट, जिसमें बैकवर्ड इंटीग्रेशन के साथ 660,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष एसएसपी और सागर में 165,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष सल्फ्यूरिक एसिड के साथ 90,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष डीएपी/एनपीके की क्षमता विस्तार की योजना है, अच्छी प्रगति कर रहा है। ये परियोजनाएं भविष्य में बेहतर विकास और मूल्य सृजन को गति प्रदान करेंगी।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।