Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Stock KPI Green Energy turned 1 lakh rupee into more than 2 crore company given 2 time bonus Share

दनादन 2 बार बोनस शेयर, सोलर कंपनी ने 5 साल में 1 लाख रुपये के बनाए 2.9 करोड़ रुपये

  • सोलर पावर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने 5 साल में ही 1 लाख रुपये के निवेश को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। कंपनी ने दनादन 2 बार बोनस शेयर बांटे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 04:41 PM
share Share
पर्सनल लोन

Multibagger Stock: सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने पिछले 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 5 साल में केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 9600 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 9 रुपये से बढ़कर 870 रुपये के पार पहुंच गए हैं। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने पिछले 5 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने अपने शेयरहोल्डर्स को दनादन 2 बार बोनस शेयर दिए हैं।

1 लाख रुपये के बना दिए 2.9 करोड़ रुपये
केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 4 सितंबर 2019 को 8.96 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 6 सितंबर 2024 को 871.85 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 4 सितंबर 2019 को केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 11,160 शेयर मिलते। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने जनवरी 2023 में 1:1 के रेशियो में और फरवरी 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। अगर इन बोनस शेयरों को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 33,480 हो जाती है। इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 2.91 करोड़ रुपये है। कंपनी ने जुलाई 2024 को अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी किया है। हमने अपने कैलकुलेशन में स्टॉक स्प्लिट और कंपनी की तरफ से दिए गए डिविडेंड को शामिल नहीं किया है।

2 साल में 473% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयर पिछले 2 साल में 473 पर्सेंट चढ़ गए हैं। सोलर पावर कंपनी के शेयर 9 सितंबर 2022 को 151.97 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 6 सितंबर 2024 को 871.85 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 210 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 7 सितंबर 2023 को 281.07 रुपये पर थे, जो कि 6 सितंबर 2024 को 871.85 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1116 रुपये है। वहीं, केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 255.46 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें