Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़multibagger Stock hazoor multi projects share price doubled in a year now share going to split in ten parts

10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है मल्टीबैगर स्टॉक, 1 साल में किया पैसा डबल

  • Stock Split News: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 200 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली| लाइव मिंट Sat, 27 July 2024 11:00 AM
पर्सनल लोन

Hazoor Multi Projects Share: बीते एक साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 116 रुपये से 384 रुपये के लेवल पर पहुंच गया गया है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक बढ़ गया है। अब एक बार फिर से कंपनी चर्चा में है। इस बार कंपनी शेयरों के बंटवारे को लेकर चर्चा में है। बता दें, कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि उनके शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा।

26 जुलाई को हुआ था शेयरों के बंटवारे का ऐलान

26 जुलाई यानी शुक्रवार को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई। इसी बोर्ड मीटिंग में तय हुआ था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। कंपनी के बंटवारे के बाद फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। बता दें, कंपनी शेयरों के बंटवारे के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की है।

कंपनी की तरफ से शेयरों का बंटवारा तब किया जाता है बोर्ड को लगता है कि शेयर प्राइस अधिक हो गया है। और यह छोटे निवेशकों की पहुंच से बाहर पहुंच गया है।

1 साल में पैसा किया डबल, अब पेनी स्टॉक को होने जा रहा है 2 हिस्सों में बंटवारा

1 साल में 225% का रिटर्न

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 10 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले लोगों को अबतक 15 प्रतिशत का लाभ मिला है। 1 साल पहले इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों को अबतक ना बेचने पर 225 प्रतिशत का लाभ मिला है। इस कंपनी का मार्केट कैप 390 करोड़ रुपये का है।

बीएसई में कंपनी हजरूर मल्टीप्रोजेक्ट्स का 52 वीक हाई 454 रुपये और 52 वीक लो लेवल 110 रुपये प्रति शेयर है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें