Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Stock Hazoor Multi Projects rallied 33000 Percent in 5 year now company fixed Stock Split record date

5 साल में 33000% उछल गया यह मल्टीबैगर, अब 10 टुकड़ों में शेयर बांट रही कंपनी, फिक्स की रिकॉर्ड डेट

  • हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर पिछले 5 साल में 33000% से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा कर रही है। कंपनी अपने शेयरों को 10 टुकड़ों में बांट रही है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2024 फिक्स की है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 01:34 PM
share Share

एक छोटी कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में धुआंधार तेजी आई है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर पिछले 5 साल में 33000 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर इस अवधि में 1.59 रुपये से बढ़कर 530 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर रही है। मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयरों को 10:1 के रेशियो में बांट रही है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 639 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 115 रुपये है।

कंपनी ने फिक्स की शेयरों के बंटवारे की रिकॉर्ड डेट
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) ने अपने शेयरों के बंटवारे की रिकॉर्ड डेट गुरुवार 7 नवंबर 2024 फिक्स की है। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांट रही है। इस साल अगस्त में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स महाराष्ट्र में एक इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड रोड प्रोजेक्ट में लोएस्ट बिडर के रूप में उभरी थी। यह प्रोजेक्ट करीब 275 करोड़ रुपये का है। यह बात पीटीआई की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:2100 रुपये के पार पहुंचे सोलर कंपनी के शेयर, 118 रुपये था IPO में शेयर का दाम

5 साल में 33000% से अधिक चढ़ गए कंपनी के शेयर
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर पिछले 5 साल में 33481 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 18 अक्टूबर 2019 को 1.59 रुपये पर थे। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर 17 अक्टूबर 2024 को 533.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 28300 पर्सेंट चढ़ गए हैं। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर 16 अक्टूबर 2020 को 1.88 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 अक्टूबर 2024 को 533 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 2800 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:पहले ही दिन 61 गुना दांव, 172 रुपये पहुंचा GMP, 180 रुपये है शेयर का दाम

एक साल में शेयरों में 330% की तेजी
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 330 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 17 अक्टूबर 2023 को 124.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 अक्टूबर 2024 को 533 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 55 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें