Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger stock eternal who name is zomato with zero debt hit record high price target is here

कर्ज फ्री कंपनी के शेयर ने तोड़े अपने सारे रिकॉर्ड, ₹420 तक जा सकता है भाव

संक्षेप: इटरनल के शेयर ने गुरुवार को रिकॉर्ड हाई को टच किया है। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश नजर आ रहे हैं। अहम बात ये है कि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है। बता दें कि ऑनलाइन फूड डिलीवर करने के लिए मशहूर कंपनी जोमैटो को इटरनल के नाम से जाना जाता है।

Thu, 18 Sep 2025 05:45 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
कर्ज फ्री कंपनी के शेयर ने तोड़े अपने सारे रिकॉर्ड, ₹420 तक जा सकता है भाव

Eternal share price: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने के लिए मशहूर कंपनी जोमैटो अब शेयर बाजार में इटरनल लिमिटेड के नाम से मौजूद है। इस कंपनी के शेयर ने गुरुवार को रिकॉर्ड हाई को टच किया है। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश नजर आ रहे हैं। अहम बात ये है कि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है। आइए जान लेते हैं कि आखिर इटरनल लिमिटेड के शेयर का टारगेट प्राइस क्या है?

गुरुवार को शेयर की कीमत

सप्ताह के चौथे दिन बीएसई पर इटरनल के शेयर में तेजी आई और भाव 2% से ज्यादा बढ़कर 338.65 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर का ऑल टाइम हाई भी है। अप्रैल 2025 में यह शेयर 189.60 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बता दें कि जोमैटो ने साल 2021 में शेयर बाजार में एंट्री ली थी। इस कंपनी का इश्यू प्राइस ₹76 प्रति शेयर था। इस लिहाज से कह सकते हैं कि शेयर ने अब तक निवेशकों को कई गुना रिटर्न दे दिया है।

क्या है टारगेट प्राइस?

गोल्डमैन सैक्स ने इटरनल के शेयर के लिए 360 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म को ब्लिंकिट की ग्रोथ स्पीड मजबूत लग रही है। उसे उम्मीद है कि कंपनी 2-3 सालों में अपने स्टोरों की संख्या दोगुनी कर देगी और विस्तार को बढ़ावा देगी। कंपनी के लिए प्रतिस्पर्धी माहौल स्थिर है। अगली दो तिमाहियों में ब्लिंकिट के ट्रांजिशन मार्जिन में 240 आधार अंकों का विस्तार होने की उम्मीद है।

मोतीलाल ओसवाल का टारगेट प्राइस

इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल ने इटरनल के शेयर का टारगेट प्राइस 420 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज फर्म को कंपनी के लिए संरचनात्मक अनुकूल परिस्थितियों और आय अनुमानों में वृद्धि की उम्मीद है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि पिछले कुछ महीनों में फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स उद्योग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा, चॉइस ब्रोकिंग के सुमीत बागड़िया ने शेयर के लिए 362 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। विश्लेषक को निकट भविष्य में 362 रुपये तक की बढ़त की संभावना का अनुमान है, जो शेयर की मजबूत तेजी को दिखाता है।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।