Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger smallcap stock below 50 rs sudarshan pharma raise 188 crore rs fund via preferential issue

₹48 के शेयर पर सोमवार को रहेगी नजर, कंपनी ने किया है बड़ा ऐलान

  • सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज ने प्रेफेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने का ऐलान किया है। इस खबर का असर सोमवार को कंपनी के शेयर पर पड़ सकता है। बता दें कि इस स्मॉल कैप शेयर की कीमत ₹50 से कम है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on

Sudarshan Pharma share: स्पेशलिटी केमिकल्स के कारोबार से जुड़ी कंपनी-सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर सोमवार को फोकस में होंगे। दरअसल, कंपनी ने प्रेफेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने का ऐलान किया है। इस खबर का असर सोमवार को कंपनी के शेयर पर पड़ सकता है। बता दें कि इस स्मॉल कैप शेयर की कीमत ₹50 से कम है।

क्या है कंपनी का प्लान

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली इस कंपनी ने ₹188.34 करोड़ तक के प्रेफेंशियल शेयर जारी करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा- कारोबारी ग्रोथ, परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने और लॉन्ग टर्म की वित्तीय स्थिरता को सुरक्षित करने के लिए 4,30,00,000 तक के शेयर जारी करके फंड जुटाया जाएगा। सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 57.39 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग की बात करें तो इसमें 42.61 फीसदी हिस्सेदारी है।

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर

बता दें कि ₹50 से नीचे का यह स्मॉल-कैप शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। वर्तमान में शेयर की कीमत 48 रुपये के स्तर पर है। यह शेयर एक महीने में 14 फीसदी, छह महीने में 450 फीसदी और एक साल में 525 फीसदी चढ़ गया है। साल 2025 में इस मल्टीबैगर शेयर ने फ्रंटलाइन सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस दौरान कंपनी के शेयर ने 8 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹53.50 प्रति शेयर है, जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹5.82 प्रति शेयर है।

सुदर्शन फार्मा ने 9 मार्च, 2023 को अपना आईपीओ लॉन्च किया था, जिसके एक लॉट में 1600 शेयर शामिल हैं। इसके लिए निवेशकों को कम से कम ₹1,16,800 दांव पर लगाना पड़ा था। लिस्टिंग के बाद कंपनी ने 1:10 रेश्यो से स्टॉक स्प्लिट किया। बता दें कि कंपनी फार्मास्युटिकल उद्योग और रासायनिक उद्योग में विशेष रसायनों में विविध व्यवसाय में लगी हुई है। यह अपने उत्पादों को यूके, ऑस्ट्रेलिया, उज़्बेकिस्तान, सीरिया, ओमान, ताइवान में निर्यात करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें