₹6 के शेयर पर लपक पड़े निवेशक, एक घंटे की ट्रेडिंग में ही तूफान बन गया भाव
- बता दें कि जून तिमाही में प्रमोटर्स के पास कंपनी की 58.47 फीसदी हिस्सेदारी थी। प्रमोटर्स में कंपनी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी चिरिपल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास है।
Nandan Denim share: बीते शुक्रवार को ट्रेडिंग मुहूर्त के मौके पर कुछ पेनी शेयरों को खरीदने की लूट सी मच गई। इसी कड़ी में टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनी- नंदन डेनिम लिमिटेड के शेयरों पर भी निवेशक दौड़ पड़े। एक घंटे की ट्रेडिंग मुहूर्त के दौरान इस कंपनी के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी आई और भाव 6.10 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, शेयर की क्लोजिंग 6.06 रुपये पर हुई। यह एक दिन पहले के मुकाबले 4.30% बढ़कर बंद हुआ। बता दें कि शेयर नवंबर 2023 में 2.22 रुपये के लो पर था तो सितंबर 2024 में शेयर की कीमत 7.33 रुपये के 52 हफ्ते के हाई तक पहुंच गई।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
नंदन डेनिम लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो प्रमोटर्स के पास 51.01 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 48.99 फीसदी हिस्सा है। जून तिमाही के मुकाबले सितंबर तिमाही में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है। बता दें कि जून तिमाही में प्रमोटर्स के पास कंपनी की 58.47 फीसदी हिस्सेदारी थी। प्रमोटर्स में कंपनी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी चिरिपल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास है।
कैसे थे तिमाही नतीजे
हाल ही में नंदन डेनिम ने सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। तिमाही में कंपनी का परिचालन से स्टैंडअलोन राजस्व बढ़कर ₹850.25 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹414 करोड़ था। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में कुल आय ₹418 करोड़ से बढ़कर ₹521 करोड़ हो गई। कर-पश्चात लाभ (पीएटी) वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में बढ़कर ₹8.7 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के ₹8.2 करोड़ की तुलना में 6% अधिक है।
कंपनी के बारे में
नंदन डेनिम गारमेंट के कारोबार में है। यह कंपनी अलग-अलग तरक के डेनिम उत्पाद पेश करती है, जिनमें निट डेनिम, बेसिक डेनिम, लाइटवेट शर्टिंग, क्लासिकल टवील डेनिम और डॉबी शामिल हैं। कंपनी ने 15 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात किया है। हाल के अनुमानों के अनुसार वैश्विक डेनिम उद्योग कैलेंडर वर्ष 2024 से 2032 तक 5.81% की सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान है, जो 111.75 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मार्केट साइज तक पहुंच जाएगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।