Multibagger Penny Stock: आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को कम समय में करोड़पति बनाने का काम किया है। यह शेयर श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network Limited) का है। श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयरों में पिछले कई कारोबारी दिन से लगातार तेजी देखी जा रही है। श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयर हर दिन 2% का अपर सर्किट लग रहा है।आज मंगलवार को भी यह शेयर 2% चढ़कर 353.04 रुपये पर पहुंच गया।
पिछले एक साल में यह शेयर 23,587.41% चढ़ गया है। पिछले साल इस शेयर की कीमत मात्र 1.40 रुपये थी। पिछले एक साल में यह शेयर 25,117.14% चढ़ गया है। यानी सालभर में इस शेयर ने एक लाख के निवेश को 3 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है। इतना ही नहीं श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयर पिछले छह महीने में 715.33% चढ़ गए। इस दौरान यह 43 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। इस साल अब यह शेयर 12,073.79% चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 2.90 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 353.04 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 41.25 रुपये है।
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!
ये भी पढ़े:₹1 से बढ़कर ₹31 पर आया पावर शेयर, कर्ज फ्री कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर
ये भी पढ़े:सरकारी कंपनी के इस पावर शेयर ने रचा इतिहास, फिर भी एक्सपर्ट सहमे, कहा- बेच दो
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड एक भारतीय टेलीविजन नेटवर्क कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है। 1994 में स्थापित श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड एक मीडिया कंपनी है और यह विभिन्न प्रसारकों, एग्रीगेटर्स और सैटेलाइट नेटवर्कों के लिए कंटेंट प्रोडक्शन और कंटेंट के सिंडिकेशन के क्षेत्र में काम करती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।