Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger irb infrastructure result profit share crash check detail

₹61 के शेयर वाली कंपनी को बड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट का अनुमान- ₹85 तक जाएगा भाव

  • बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में प्रॉफिट 134 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आमदनी जून तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 1,972 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,745 करोड़ रुपये थी।

₹61 के शेयर वाली कंपनी को बड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट का अनुमान- ₹85 तक जाएगा भाव
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 04:35 PM
पर्सनल लोन

IRB Infrastructure share: चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी कंपनी- IRB इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के प्रॉफिट में करीब पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में प्रॉफिट 140 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में प्रॉफिट 134 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आमदनी जून तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 1,972 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,745 करोड़ रुपये थी।

क्या कहा कंपनी के चेयरमैन ने

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) वीरेंद्र डी म्हैस्कर ने कहा- टोल कलेक्शन में निरंतर मजबूत गति के साथ चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए, विशेष रूप से नई जोड़ी गई परिसंपत्तियों के साथ यह एक अच्छी शुरुआत है। कंपनी का टोल कलेक्शन जून तिमाही में 1556 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1183 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 पैसे प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि 20 अगस्त, 2024 है।

शेयर का हाल

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर क्रैश हो गया। ट्रेडिंग के अंत में शेयर की कीमत 61.98 रुपये पर थी। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 2.73% गिरकर बंद हुआ। बता दें कि हाल ही में ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयरों को 84 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीदा है और स्टॉप लॉस 66 रुपये पर रखा है। इस बीच, सेंट्रम ब्रोकिंग ने निकट अवधि के लिए 85 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ आईआरबी के शेयरों को खरीदने का सुझाव दिया है। बता दें कि आईआरबी राजमार्ग खंड में भारत की पहली एकीकृत बुनियादी ढांचा कंपनी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें