1 लाख रुपये के बना दिए 33 लाख रुपये, 3100% से ज्यादा चढ़ गया यह मल्टीबैगर
- डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 3100% से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 388 रुपये से बढ़कर 12800 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के निवेश को 33 लाख रुपये बना दिया है।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयर 5 साल से कुछ ज्यादा समय में 3100 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर इस अवधि में 388 रुपये से बढ़कर 12800 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 150 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 13633.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 4738 रुपये है।
कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के बना दिए 33 लाख रुपये
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) के शेयरों ने पिछले 5 साल से कुछ अधिक वक्त में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2019 को 388.20 रुपये पर थे। डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 5 सितंबर 2024 को 12834.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 3150 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 9 अगस्त 2019 को डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 33.06 लाख रुपये होती।
2 साल में कंपनी के शेयरों में 200% से ज्यादा की तेजी
डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले 2 साल में भी अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 2 साल में 200 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 2 सितंबर 2022 को 4106.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 सितंबर 2024 को 12834.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 150 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 5127.70 रुपये से बढ़कर 12800 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 95 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 6446.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 सितंबर 2024 को 12834.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
शेयरों का बंटवारा कर चुकी है कंपनी
डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) ने मार्च 2021 में अपने शेयरों का बंटवारा किया था। कंपनी ने 10 रुपये से फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा था। कंपनी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। यह अलग-अलग ब्रांड्स के लिए टेलिविजन, स्मार्टफोन, वॉशिंग मशीन और दूसरे कई प्रॉडक्ट्स बनाती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।