65000% चढ़ गया यह मल्टीबैगर, 1 रुपये से 775 रुपये के पार पहुंचा इसके शेयर का दाम
- स्मॉलकैप कंपनी अवंती फीड्स के शेयर शुक्रवार को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 17% से अधिक के उछाल के साथ 787.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर पिछले 15 साल में 65000% से ज्यादा चढ़ गए हैं।
स्मॉलकैप कंपनी अवंती फीड्स के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी आई है। अवंती फीड्स के शेयर शुक्रवार को 17 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 787.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने आज 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। अवंती फीड्स के शेयरों में पिछले 15 साल में 65000 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1.14 रुपये से बढ़कर 775 रुपये के पार पहुंच गए हैं। अवंती फीड्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 435.55 रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 6.5 करोड़ रुपये से ज्यादा
अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयर 14 अगस्त 2009 को 1.14 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2024 को 787.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 65000 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 14 अगस्त 2009 को अवंती फीड्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 6.9 करोड़ रुपये होती। हमने अपने कैलकुलेशन में अवंती फीड्स की तरफ से दिए गए बोनस शेयर और डिविडेंड को शामिल नहीं किया है।
15000 करोड़ रुपये का मिला बड़ा काम, नवरत्न कंपनी के शेयरों में आया तूफान
एक साल में शेयरों में 90% से ज्यादा की तेजी
स्मॉलकैप कंपनी अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयरों में पिछले एक साल में 90 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। अवंती फीड्स के शेयर 9 अगस्त 2023 को 402.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2024 को 787.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 80 पर्सेंट का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 437.20 रुपये पर थे, जो कि अब 775 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
1 पर 4 बोनस शेयर का तोहफा, रिकॉर्ड डेट पर रॉकेट बने इस छोटी कंपनी के शेयर
कंपनी ने दिए हैं बोनस शेयर
अवंती फीड्स (Avanti Feeds) ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है। कंपनी ने जून 2018 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।