8 फ्री शेयर के साथ शेयर बांटने की भी तैयारी, इस कंपनी ने लगाई तोहफों की झड़ी
एल्गोक्वांट फिनटेक ने 8:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। यानी, कंपनी अपने निवेशकों को हर 1 शेयर पर 8 बोनस शेयर देगी। मल्टीबैगर कंपनी ने अपने शेयर के बंटवारे का भी ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांटेगी।

एक छोटी कंपनी एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड ने शेयरधारकों के लिए तोहफों की झड़ी लगा दी है। एल्गोक्वांट फिनटेक ने अपने निवेशकों को 8 फ्री शेयर (बोनस शेयर) देने का ऐलान किया है। साथ ही, मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयरों का भी बंटवारा करेगी। एल्गोक्वांट फिनटेक के शेयरों में पांच साल में तूफानी तेजी आई है। 5 साल में कंपनी के शेयर 9300 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी इससे पहले भी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर चुकी है और शेयरों का बंटवारा कर चुकी है।
8 फ्री शेयर देगी कंपनी, 2 टुकड़ों में बंटेंगे शेयर
एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड ने 8:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने की घोषणा की है। यानी, कंपनी अपने शेयरधारकों को हर 1 शेयर पर 8 बोनस शेयर देगी। एल्गोक्वांट फिनटेक ने अपने शेयर के बंटवारे का भी ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांटेगी। एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1-1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटेगी। मल्टीबैगर कंपनी ने अभी बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट (शेयरों के बंटवारे) की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है।
पहले भी बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड इससे पहले भी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। कंपनी ने जनवरी 2025 में अपने निवेशकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा। मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है। कंपनी ने दिसंबर 2021 में अपने शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा है।
5 साल में 9331% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड (Algoquant Fintech) के शेयर पिछले पांच साल में 9331 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 1 जुलाई 2020 को 11.76 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 जुलाई 2025 को 1109.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 2977 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले तीन साल में एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड के शेयर 405 पर्सेंट उछल गए हैं। दो साल में कंपनी के शेयर 186 पर्सेंट चढ़ गए हैं। एल्गोक्वांट फिनटेक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1169 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 739.04 रुपये है।