Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mukesh ambani led reliance set October 28 as record date for bonus share detail is here

बोनस शेयर बांट रही मुकेश अंबानी की कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, आपका है दांव?

  • स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर जारी करने के लिए पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि सोमवार, 28 अक्टूबर, 2024 तय की है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 09:31 PM
share Share

Reliance bonus share: मुकेश अंबानी की कंपनी- रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर जारी करने के लिए पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि सोमवार, 28 अक्टूबर, 2024 तय की है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसे अपनी अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। बोनस इश्यू रिज़ॉल्यूशन के पक्ष में वोटों का कुल प्रतिशत 99.92% था, जबकि इसके खिलाफ केवल 0.07% वोट थे।

एजीएम में हुआ था ऐलान

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने अपनी 28वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी। अंबानी ने एजीएम में कहा था- जब रिलायंस बढ़ता है, तो शेयरधारकों को अच्छा इनाम मिलता है। यह सात साल में पहला मौका है जब कंपनी बोनस शेयर देगी। रिलायंस ने इससे पहले सितंबर, 2017 में बोनस शेयर जारी किये थे। रिलायंस ने 2017 में 1:1 बोनस शेयर जारी करने से पहले, 2009 में 1:1 बोनस शेयर जारी किया था।

कैसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रॉफिट पांच प्रतिशत घटकर 16,563 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 17,394 करोड़ रुपये था। कंपनी का एबिटा दो प्रतिशत घटकर 43,934 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से अधिक कर्ज के कारण वित्तीय लागत पांच प्रतिशत बढ़कर 6,017 करोड़ रुपये होने से भी कंपनी का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है। मुख्य रूप से तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार के कमजोर प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा घटा है।

रिलायंस के शेयर का हाल

रिलायंस के शेयर की बात करें तो बुधवार को 2708 रुपये पर रहा। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 0.75% बढ़कर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 2728.55 रुपये तक पहुंच गई। 8 जुलाई 2024 को शेयर की कीमत 3,217.90 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें