मुकेश अंबानी की झोली में आई एक और कंपनी, 375 करोड़ रुपये में डील फाइनल
- रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स (आरएसबीवीएल) ने जरूरी शेयरों के आवंटन के साथ कर्किनोस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह डील 375 करोड़ रुपये की है।
अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बड़ा अधिग्रहण किया है। रिलायंस ने हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी कंपनी कर्किनोस को 375 करोड़ रुपये में खरीदा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स (आरएसबीवीएल) ने जरूरी शेयरों के आवंटन के साथ कर्किनोस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
कार्किनोस के बारे में
कार्किनोस का गठन 24 जुलाई, 2020 को भारत में किया गया था, और कंपनी कैंसर का शीघ्र पता लगाने और इलाज के लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान मुहैया कराती है। इसके पिछले प्रमुख निवेशकों में इवर्ट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (टाटा संस की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी), रिलायंस डिजिटल हेल्थ लिमिटेड (रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी), मेयो क्लिनिक (यूएस), सुंदर रमन (रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स के निदेशक) और रवि कांत (टाटा मोटर्स के पूर्व एमडी) शामिल थे। कंपनी कैंसर का जल्दी पता लगाने और प्रभावी उपचार से संबंधित सेवाएं देती है, जिनकी कीमत मौजूदा दरों से काफी कम है। इसके बावजूद कंपनी अच्छा लाभ कमा रही है। कंपनी ने दिसंबर 2023 तक लगभग 60 अस्पतालों के साथ साझेदारी की है।
एनसीएलटी की मिल चुकी मंजूरी
इससे पहले 10 दिसंबर 2024 को रिलायंस ने घोषणा की थी कि एनसीएलटी ने दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 की कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत कार्किनोस के लिए आरएसबीवीएल द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।
कार्किनोस ने वित्त वर्ष 2023 में 21.91 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया था जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह 0.92 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 0.004 करोड़ रुपये था। कंपनी के अधिग्रहण से रिलायंस समूह के स्वास्थ्य सेवा कारोबार पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद मिलेगी। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी है। शुक्रवार को बीएसई पर रिलायंस के शेयर 0.36% बढ़कर 1,220.95 रुपये पर बंद हुए थे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।