Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MRF Share soared more than 7000 rupee in a day company reported 571 crore rupee profit

एक ही दिन में 7000 रुपये से ज्यादा चढ़ गया यह शेयर, कंपनी को हुआ है 571 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • टायर कंपनी एमआरएफ के शेयर गुरुवार को 7000 रुपये से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 571 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

एक ही दिन में 7000 रुपये से ज्यादा चढ़ गया यह शेयर, कंपनी को हुआ है 571 करोड़ रुपये का मुनाफा
Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 11:28 AM
share Share
पर्सनल लोन

टायर कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF) के शेयरों में गुरुवार को ताबड़तोड़ तेजी आई है। एमआरएफ के शेयर गुरुवार को 7000 रुपये से ज्यादा उछल गए हैं। टायर कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 142485.10 रुपये पर पहुंचे। कंपनी के शेयर बुधवार को 134661.95 रुपये पर बंद हुए थे। एमआरएफ के शेयरों में गुरुवार को 7823.15 रुपये का तगड़ा उछाल आया। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर BSE में 140056.00 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी ने जून 2024 तिमाही के अपने रिजल्ट्स गुरुवार को घोषित किए हैं।

कंपनी को हुआ है 571 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
एमआरएफ लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 571 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3 पर्सेंट घटा है। पिछले साल की जून तिमाही में टायर कंपनी को 589 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 12 पर्सेंट बढ़कर 7196 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 6440 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही में MRF का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 679 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि से 4 पर्सेंट कम है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 712 करोड़ रुपये रहा है।

एक साल में 32000 रुपये से ज्यादा चढ़े हैं कंपनी के शेयर
एमआरएफ के शेयरों में पिछले एक साल में 30 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 8 अगस्त 2023 को 107667.75 रुपये पर थे। एमआरएफ के शेयर 8 अगस्त 2024 को 140056.00 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में एमआरएफ लिमिटेड के शेयरों में 32388.25 रुपये का उछाल आया है। पिछले एक महीने में एमआरएफ के शेयर करीब 9 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 151283.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 104750.95 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें