क्रैश हुआ टायर बनाने वाली कंपनी का शेयर, ₹4800 गिरा भाव, अभी 30% टूट का डर
- ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर अभी 97,000 रुपये के निचले स्तर तक जा सकता है। ऐसे में शेयर को बेचने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसमें करीब 30 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है।
MRF share crash: शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच शुक्रवार को टायर बनाने वाली कंपनी- MRF लिमिटेड के शेयर बुरी तरह बिखर गए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 3 प्रतिशत से अधिक टूट गया और भाव करीब 4800 रुपये गिर गया। वहीं, ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का अनुमान है कि शेयर अभी 97,000 रुपये के निचले स्तर तक जा सकता है। ऐसे में शेयर को बेचने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसमें करीब 30 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। हालांकि, कोटक इंस्टीट्यूशनल ने कहा कि बाजार हिस्सेदारी बढ़ना एमआरएफ के लिए अच्छा संकेत है।
शेयर का हाल
MRF लिमिटेड के शेयर की पिछली क्लोजिंग 140287 रुपये थी। यह शुक्रवार को गिरकर 135500 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। इस तरह, शेयर में करीब 4800 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। फरवरी 2024 में यह शेयर 1,51,283 रुपये के स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 1,04,750 रुपये है। यह भाव 14 अगस्त 2023 को था।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
MRF का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 प्रतिशत घटकर 571 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 589 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कुल आय बढ़कर 7,280 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 6,515 करोड़ रुपये थी।
सेंसेक्स में बंपर उछाल
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 819.69 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,705.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 1,098.02 अंक तक चढ़ गया था। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,46,308.99 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50,21,816.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।