Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Motisons Jewellers to Split its Share IPO Price 55 rupee now Stock crossed 250 rupee

IPO में 55 रुपये का था शेयर, अब 250 रुपये के पार पहुंचा दाम, कंपनी बांट रही शेयर

  • मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर पिछले 9 महीने में ही 55 रुपये से बढ़कर 255 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। कंपनी अब अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) करने की तैयारी में है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 11:47 AM
share Share
पर्सनल लोन

मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों में 9 महीने में तूफानी तेजी आई है। मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर मंगलवार 17 सितंबर को 256.95 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी का आईपीओ करीब 9 महीने पहले आया था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 55 रुपये था। मोतीसंस ज्वैलर्स (Motisons Jewellers) अब अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) करने की तैयारी में है। मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 273.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 87.10 रुपये है।

19 सितंबर को है कंपनी की बोर्ड मीटिंग
मोतीसंस ज्वैलर्स (Motisons Jewellers) ने एक्सचेंज फाइलिंग में अनाउंस किया है कि उसके बोर्ड की मीटिंग गुरुवार 19 सितंबर को होनी है। मोतीसंस ज्वैलर्स का बोर्ड इस बैठक में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर के स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार करेगा। पिछले एक महीने में मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों में 38 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 19 अगस्त 2024 को 185.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2024 को 256.95 रुपये पर बंद हुए हैं।

ये भी पढ़े:2400% चढ़ा अनिल अंबानी का यह शेयर, अब फंड जुटाने की तैयारी में कंपनी

इस साल अब तक शेयरों में 155% की तेजी
मोतीसंस ज्वैलर्स (Motisons Jewellers) के शेयरों में इस साल अब तक 155 पर्सेंट की ताबड़तोड़ तेजी आई है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 100.68 रुपये पर थे। मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर 17 सितंबर 2024 को 256.95 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 87 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 18 मार्च 2024 को 137.25 रुपये पर थे, जो कि 17 सितंबर 2024 को 255 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 69 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़े:25 सितंबर से खुलेगा यह IPO, अभी से ही ₹215 पर पहुंचा GMP, चेक करें डिटेल

173 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ टोटल 173.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 135.60 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 311.99 गुना दांव लगा। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 135.01 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें