Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Morgan Stanley bullish on Suzlon energy set 88 rupees target price

सुजलॉन एनर्जी को लेकर बुलिश हैं Morgan Stanley, दिया 88 रुपये का टारगेट प्राइस, समझे क्यों

  • Morgan Stanley: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस ने 88 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। हालांकि, एक झटका भी लगा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 12:07 PM
share Share
पर्सनल लोन

Suzlon Energy Target Price: ग्रीन स्टॉक सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को लेकर बड़ी खबर आई है। ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने सुजलॉन एनर्जी की रेटिंग को कम कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने ‘इक्वलवेट’ रेटिंग दी है। पहले सुजलॉन को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी गई थी। बता दें, शुक्रवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर बीएसई में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.08 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। हालांकि, कंपनी के टारगेट प्राइस में इजाफा किया गया है।

सुजलॉन के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी

निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि ब्रोकरेज हाउस ने टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। Morgan Stanley ने सुजलॉन एनर्जी का टारगेट प्राइस 73 रुपये से बढ़ाकर 88 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। जोकि गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है।

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट्स में कहा है कि सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बीते 6 महीने में कंपनी के पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। जबकि इस दौरान निफ्टी50 इंडेक्स में 78 प्रतिशत की तेजी आई है।

 

ये भी पढ़े:SJVN ने महाराष्ट्र सरकार के साथ साइन किया दो MoU, सुस्त शेयरों में आई जान

ब्रोकरेज हाउस क्यों है बुलिश?

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह लगातार मिलने वाला ऑर्डर है। साथ ही कंपनी के बैलेंसशीट और कैश फ्लो बेहतर हुआ है। मौजूदा समय में सुजलॉन एनर्जी का ऑर्डर बुक 5 गीगावाट के आल टाइम हाई पर है। बता दें, ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि बढ़ते प्रतिद्वंदिता के बाद भी विंड एनर्जी सेक्टर में सुजलॉन एनर्जी को सबसे अधिक फायदा मिलेगा।

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley का मानना है कि कंपनी के पास वित्त वर्ष 2025 से 2030 तक 32 गीगावाट के नए ऑर्डर होंगे। रिपोर्ट के अनुसार सुजलॉन एनर्जी के प्रदर्शन पर नजर बनाए रखने वाले 5 एक्सपर्ट्स में से 2 ने खरीदने की सलाह दी है। बता दें, मॉर्गन स्टेनले ने सबसे अधिक का टारगेट प्राइस सेट किया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें