Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़modi government scheme for middle class family home dream come true how to possible know here
घर का सपना साकार करेगी मोदी सरकार, मिडिल क्लास के लिए है बड़ा तोहफा

घर का सपना साकार करेगी मोदी सरकार, मिडिल क्लास के लिए है बड़ा तोहफा

संक्षेप: अपने घर का सपना हर किसी का होता है। इस सपने को साकार करना इतना आसान भी नहीं है। हालांकि, मोदी सरकार की योजना के जरिए लोग इसे साकार कर सकते हैं। यह योजना ना सिर्फ गरीब वर्ग के लिए है बल्कि मिडिल क्लास भी फायदा ले सकता है।

Fri, 19 Sep 2025 06:06 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं जो ना सिर्फ गरीब वर्ग बल्कि मिडिल क्लास के लिए भी कारगर हैं। ऐसी ही एक योजना- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) है। इस योजना के तहत सरकार गरीब से मध्यम वर्ग तक के लोगों के अपने घर का सपना साकार करती है। आइए योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह योजना दो कैटेगरी- ग्रामीण और शहरी में है। मिडिल क्लास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) है। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 को मंजूरी दी है। इसके तहत पांच वर्षों में शहरी क्षेत्रों में घर बनाने, खरीदने या किराए पर लेने के लिए राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों/प्राथमिक ऋण संस्थानों (पीएलआई) के माध्यम से 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को मदद की जाएगी।

क्या है पात्रता

योजना की पात्रता की बात करें तो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अलावा निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के परिवार के लोग लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) परिवार को भी योजना का फायदा मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए शर्त ये होनी चाहिए कि देश में कहीं भी अपना कोई पक्का घर नहीं हो।

किसे कहते हैं ईडब्ल्यूएस

ईडब्ल्यूएस की बात करें तो उस परिवार को कहते हैं जिसकी सालाना कमाई ₹3 लाख तक है। ₹3 लाख से ₹6 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को एलआईजी कहते हैं। वहीं, ₹6 लाख से ₹9 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवार एमआईजी कैटेगरी में आते हैं।

योजना की चार कैटेगरी

पीएमएवाई-यू 2.0 को चार कैटेगरी में बांटा गया है। ये क्रमश: लाभार्थी आधारित निर्माण (बीएलसी), भागीदारी में किफायती आवास (एएचपी), किफायती किराये के आवास (एआरएच) औरब्याज सब्सिडी योजना (आईएसएस) हैं।

बीएलसी- इसके माध्यम से ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित व्यक्तिगत पात्र परिवारों को उनकी भूमि पर नए आवास बनाने के लिए केन्द्रीय सहायता दी जाएगी।

एएचपी- इसके तहत किफायती आवासों का निर्माण सार्वजनिक/निजी संस्थाओं द्वारा किया जाएगा और ईडब्ल्यूएस लाभार्थियों को वित्तीय सहायता देकर आवंटन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

एआरएच- इसमें लाभार्थियों के लिए पर्याप्त किराये के आवासों का निर्माण किया जाएगा। एआरएच उन शहरी निवासियों के लिए किफायती और रहने की स्वच्छ जगह सुनिश्चित करेगा जो स्वामित्व में अपना घर नहीं चाहते हैं या जिनके पास घर बनाने/खरीदने की वित्तीय क्षमता नहीं है, लेकिन उन्हें शार्ट टर्म के लिए आवास की जरूरत है।

आईएसएस– इसके तहत ईडब्ल्यूएस/एलआईजी और एमआईजी परिवारों के लिए होम लोन पर सब्सिडी दी जाएगी। इसमें ₹35 लाख तक की कीमत वाले मकान के लिए ₹25 लाख तक का होम लोन लेने वाले लाभार्थी शर्तों के साथ 4 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के पात्र होंगे। पात्र लाभार्थियों को 5-वार्षिक किश्तों में पुश बटन के माध्यम से ₹1.80 लाख की सब्सिडी जारी की जाएगी।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।