Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़modi government s new scheme open nps account in the name of children know its benefits

मोदी सरकार की नई योजना, बच्चों के नाम से खोलें NPS खाता, जानें इसके फायदे

  • NPS Latest Updates: एनपीएस वात्सल्य के तहत सरकार ने बच्चों के नाम से भी एनपीएस खाता खोलने की छूट दे दी है। इसके जरिए माता-पिता या अभिभावकों के लिए अपने बच्चों के लिए करियर और पेंशन की योजना बनाना संभव हो सकेगा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 12:57 AM
पर्सनल लोन

NPS Latest Updates: बजट में सरकार ने बच्चों के नाम से भी एनपीएस खाता खोलने की छूट दे दी है। इस योजना को एनपीएस वात्सल्य नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य बच्चों को बालिग होने या लंबे वक्त तक स्थिर वित्तीय भविष्य प्रदान करना है। इसके तहत तहत माता-पिता और अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के नाम से एनपीएस में सीधे निवेश कर सकते हैं। यह योजना इन लोगों के लिए अच्छी साबित हो सकती है, जो बच्चों के भविष्य के लिए बचत करना चाहते हैं और सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें वित्तीय सुरक्षा देना चाहते हैं।

क्या है योजना

यह मौजूदा एनपीएस का ही एक प्रकार है, जिसे खास तौर पर युवा व्यक्तियों के लिए तैयार किया गया है। इस योजना के तहत, माता-पिता और अभिभावक अपने बच्चों के लिए एनपीएस खाता खोल सकते हैं और बच्चे के 18 साल का होने तक हर महीने या साल में एक निश्चित राशि का योगदान कर सकते हैं। इसके जरिए माता-पिता या अभिभावकों के लिए अपने बच्चों के लिए करियर और पेंशन की योजना बनाना संभव हो सकेगा।

एक बच्चे के नाम से एक ही खाता खुलेगा

अब तक राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) खोलने के लिए 18 से 70 साल के बीच उम्र होना अनिवार्य शर्त थी। लेकिन एनपीएस वात्सल्य योजना में अब 18 साल से कम उम्र वालों का खाता खाता खोला जा सकता है। एक बच्चे के लिए केवल एक ही खाता खोला जा सकता है। बच्चे के 18 साल पूरे होने तक माता-पिता या अभिभावक इसका संचालन करेंगे।

बच्चे के बालिग होने पर ये विकल्प मिलेंगे

18 साल पूरे होने पर वात्सल्य खाता संबंधित बालिग को ट्रांसफर हो जाएगा। यानी उसका संचालन वह खुद कर सकेगा। इसके बाद वह चाहे तो वह इसे सामान्य एनपीएस खाते में तब्दील करवाकर इसे 75 साल की उम्र तक जारी रख सकता है। या गैर-एनपीएस में परिवर्तित करवा सकता है। यानी फंड की राशि किसी अन्य योजना में निवेश कर सकता है।

पसंद के अनुसार निवेश करें

माता-पिता बच्चे के एनपीएस खाते में कम से कम 500 प्रति माह या अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक प्रति वर्ष जमा कर सकते हैं। बच्चा 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर अपने एनपीएस वात्सल्य खाते से पूरी धनराशि निकाल सकता है। या 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पेंशन प्राप्त कर सकता है।

 

जितना लंबा निवेश, उतना तगड़ा रिटर्न

विशेषज्ञों के अनुसार, यदि कोई माता-पिता 5,000 रुपये प्रति महीने इस खाते में निवेश करते हैं तो सालाना यह 60,000 रुपये होगा। बच्चे के 18 साल तक होने पर यह निवेश 10.80 लाख रुपये होगा। अब अगर 10% का वार्षिक रिटर्न माना जाए तो मुनाफा 19.47 लाख रुपये होगा। इस प्रकार कुल 30.27 लाख रुपये का फंड जमा होना संभव है। 

अगर बालिग इस एनपीएस खाते को जारी रखता है तो 60 साल की उम्र तक खाते में 36 लाख रुपये जमा होंगे। 10% रिटर्न को ध्यान में रखते हुए कुल फंड 20.50 करोड़ रुपये हो सकता है। सेवानिवृत्ति पर एनपीएस खाते से संभावित रूप से 12 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। मौजूदा नियमों के अनुसार, आठ करोड़ रुपये की पेंशन के साथ एन्युटी प्लान खरीदना होगा। यह निश्चित है कि यह राशि एक महत्वपूर्ण मासिक पेंशन सुनिश्चित करेगी।

कैसे खुलेगा खाता

एनपीएस लंबी अवधि की निवेश योजना है, जिसे जिसे पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए द्वारा द्वारा प्रबंधित किया जाता है। एनपीएस खाता की प्रक्रिया सीधी है। इसे पेंशन फंड रेगुलेटर की वेबसाइट eNPS पर यह खाता खोल सकते हैं। सभी सरकारी और निजी बैंक भी यह सुविधा देते हैं।

इसलिए फायदेमंद है यह योजना

1. 18 वर्ष पूरे होने पर एनपीएस वात्सल्य खाते को सामान्य एनपीएस खाते में परिवर्तित किया जा सकता है।

2. सामान्य एनपीएस खाते में तब्दील न कराकर पूरा पैसा भी निकाला जा सकता है।

3. यह योजना पोर्टेबिलिटी प्रदान करती है यानी नौकरी बदलने पर भी खाता नहीं बदलेगा।

4. लंबी अवधि तक खाते को जारी रखने पर एक बड़ी राशि जमा हो जाएगी।

5. रिटायरमेंट के समय, कोई व्यक्ति खाते में जमा राशि का 60% हिस्सा निकाल सकता है।

6. सेवानिवृत्ति के समय निधि का एक हिस्सा बिना टैक्स के निकाला जा सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें