Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Modi government extends EMPS by 2 months increases funding to 778 crore rs detail is here

इलेक्ट्रिक वाहन की योजना पर 2 महीने की राहत, मोदी सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

  • EMPS योजना मूल रूप से एक अप्रैल, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक चलने वाली थी, जिसका कुल खर्च 500 करोड़ रुपये था। अब सरकार ने योजना के दायरे को बढ़ा दिया है।

इलेक्ट्रिक वाहन की योजना पर 2 महीने की राहत, मोदी सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 06:39 AM
पर्सनल लोन

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इलेक्ट्रिक परिवहन प्रोत्साहन योजना (EMPS) को दो महीने के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही सरकार ने कुल खर्च को भी बढ़ाकर 778 करोड़ रुपये कर दिया है। इस योजना को इस साल मार्च में भारी उद्योग मंत्रालय ने शुरू किया था। इसका मकसद देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। बता दें कि EMPS योजना मूल रूप से एक अप्रैल, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक चलने वाली थी, जिसका कुल खर्च 500 करोड़ रुपये था। अब सरकार ने योजना के दायरे को बढ़ा दिया है।

क्या है योजना का मकसद

योजना के तहत पात्र इलेक्ट्रिक वाहनों की कैटेगरी में रजिस्टर्ड ई-रिक्शा एवं ई-कार्ट सहित इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन शामिल हैं। आम लोगों के लिए किफायती और पर्यावरण-अनुकूल सार्वजनिक परिवहन विकल्प मुहैया कराने पर जोर देने के साथ यह योजना मुख्य रूप से उन ई-दोपहिया और ई-तिपहिया पर लागू होगी जो कॉमर्शियल जरूरतों के लिए रजिस्टर्ड हैं। इसके अलावा निजी या कॉरपोरेट स्वामित्व वाले रजिस्टर्ड ई-दोपहिया भी योजना के तहत पात्र होंगे।

5 लाख से ज्यादा ईवी को मदद

योजना का लक्ष्य अब 5,60,789 इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को सहायता प्रदान करना है, जिसमें 500,080 इलेक्ट्रिक दोपहिया (ई-2डब्ल्यू) और 60,709 इलेक्ट्रिक तिपहिया (ई-3डब्ल्यू) शामिल हैं। इसमें 13,590 रिक्शा और ई-कार्ट, साथ ही एल5 श्रेणी में 47,119 ई-3डब्ल्यू शामिल हैं। उन्नत प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन केवल अपग्रेड बैटरी से सुसज्जित इलेक्ट्रिक वाहन के लिए उपलब्ध होंगे। यह योजना फंड सीमित है।

आत्मनिर्भरता पर फोकस

यह योजना देश में एक कुशल, प्रतिस्पर्धी और सुगम इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण उद्योग को प्रोत्साहन देती है, जिससे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलता है। इस उद्देश्य के लिए, चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम (पीएमपी) को अपनाया गया है जो घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित करता इलेक्ट्रिक वाहन की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करता है। इससे मूल्य श्रृंखला के साथ-साथ महत्वपूर्ण रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें