Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़modi gov pm svanidhi yojana offers upi linked credit card with loan facility know detail
लोन से क्रेडिट कार्ड तक....मोदी सरकार इस स्कीम में एकसाथ दे रही कई सुविधाएं

लोन से क्रेडिट कार्ड तक....मोदी सरकार इस स्कीम में एकसाथ दे रही कई सुविधाएं

संक्षेप: सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान कठिनाइयों का सामना करने वाले रेहड़ी-पटरी वालों की सहायता के लिए एक जून, 2020 को पीएम स्वनिधि योजना शुरू की थी। अब इस योजना को डिजिटल पेमेंट से जोड़ते हुए सरकार ने इसमें UPI Linked क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी जोड़ दी है।

Wed, 24 Sep 2025 10:53 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

PM SVANidhi Yojana: छोटे दुकानदारों और ठेला लगाने वालों के लिए रोजमर्रा की कमाई से बड़े खर्च पूरे करना मुश्किल होता है। ऐसे में सरकार ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi) योजना की शुरुआत की थी। योजना से बैंकिंग सुविधा और आसान लोन उपलब्ध कराया जाता है। अब इस योजना को डिजिटल पेमेंट से जोड़ते हुए सरकार ने इसमें UPI Linked क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी जोड़ दी है। यानी लाभार्थी न केवल बिना गारंटी लोन ले सकते हैं बल्कि अपने लेन-देन को डिजिटल और आसान भी बना सकते हैं।

लोन की सीमा क्या है?

योजना के तहत सबसे पहले पहली किस्त की लोन सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये और दूसरी किस्त 20,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी गई है। जबकि तीसरी किस्त 50,000 रुपये बनी रहेगी। अब इन सभी सुविधाओं के साथ लाभार्थियों को एक तरह का UPI से जुड़ा क्रेडिट कार्ड भी दिया जा रहा है। इस पहल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि छोटे व्यापारी या ठेलेवाले, जिन्हें पहले नकद या डेबिट कार्ड पर ही निर्भर रहना पड़ता था, अब डिजिटल पेमेंट अपना सकते हैं। सरकार का मानना है कि इससे न केवल कारोबारियों को सुविधा होगी बल्कि ग्राहकों को भी क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा।

रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र कौन?

समय पर अपना दूसरा कर्ज चुकाने वाले रेहड़ी-पटरी वाले आकस्मिक व्यावसायिक और व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए यूपीआई (एकीकृत भुगतान इंटरफेस) से जुड़े रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र होंगे। साथ ही, खुदरा और थोक लेनदेन के लिए डिजिटल भुगतान का विकल्प चुनने वाले विक्रेताओं को 1,600 रुपये तक का प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। यह सुविधा छोटे व्यापारियों को कैश से हटकर डिजिटल ट्रांजैक्शन की ओर प्रोत्साहित करती है। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय इस योजना का संचालन करेगा, जबकि वित्तीय सेवा विभाग बैंकों और वित्तीय संस्थानों के माध्यम से कर्ज और क्रेडिट कार्ड तक पहुंच को सुगम बनाएगा।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।