मिनीरत्न कंपनी की कोरिया की दिग्गज जहाज कंपनी से डील, 1233% चढ़ चुका है शेयर
जहाज कंपनी कोचीन शिपयार्ड ने दक्षिण कोरिया की एचडी हुंडई की सहायक कंपनी एचडी कोरिया शिपबिल्डिंग एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग के साथ एक व्यापक समझौता (MoU) किया है। एचडी हुंडई, दुनिया के सबसे बड़े शिपबिल्डर्स में से एक है।

मिनीरत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने एचडी हुंडई की सहायक कंपनी एचडी कोरिया शिपबिल्डिंग एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग लिमिटेड (KSOE) के साथ एक व्यापक समझौता (MoU) किया है। एचडी हुंडई, दुनिया के सबसे बड़े शिपबिल्डर्स में से एक है। एचडी हुंडई, दक्षिण कोरिया की कंपनी है। शिपबिल्डिंग और मैरीटाइम डिवेलपमेंट के अलग-अलग क्षेत्रों में लंबी अवधि तक सहयोग के लिए दोनों कंपनियों के बीच यह समझौता हुआ है। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने पिछले 5 साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
समझौते के डीटेल्स
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड और एचडी कोरिया शिपबिल्डिंग एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग के बीच हुए समझौते में भारत और विदेश में न्यूबिल्डिंग ऑर्प्च्यूनिटीज का ज्वाइंट एक्सप्लोरेशन, जहाज बनाने में ग्लोबल स्टैंडर्ड्स तक पहुंचने के लिए तकनीकी दक्षता साझा करना, प्रॉडक्टिविटी और कैपेसिटी यूटिलाइजेशन बढ़ाने के लिए इनीशिएटिव्स की पहचान शामिल है। इस साझेदारी में वर्कफोर्स को ट्रेंड और मजबूत करने के लिए संयुक्त प्रयास भी शामिल हैं। एचडी कोरिया शिपबिल्डिंग एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग लिमिटेड (KSOE) मौजूदा समय में दुनिया के कुछ बड़े शिपयार्ड्स के ऑपरेशंस का काम संभालती है, जिनमें हुंडई हेवी इंडस्ट्रीज, हुंडई मिपो डॉकयार्ड और हुंडई सैम्हो हेवी इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
5 साल में 1233% उछल गए हैं कोचीन शिपयार्ड के शेयर
जहाज बनाने वाली कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard) के शेयर पिछले पांच साल में 1233 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मिनीरत्न कंपनी के शेयर 3 जुलाई 2020 को 154.28 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 जुलाई 2024 को 2057.25 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 950 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयर 1218 पर्सेंट उछले हैं। वहीं, दो साल में कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 627 पर्सेंट का उछाल आया है। हालांकि, पिछले एक साल में कोचीन शिपयार्ड के शेयर 27 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं।
2 टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनी
मिनीरत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard) अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। कंपनी अपने शेयर को दो टुकड़ों में बांट चुकी है। कंपनी ने जनवरी 2024 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा।