Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MindTeck received approval from BSE and NSE to issue bonus shares

बोनस शेयर बांटने की मिली मंजूरी, 3000% चढ़ गए हैं स्मॉलकैप कंपनी के शेयर

  • माइंडटेक (इंडिया) के शेयर पिछले साढ़े 4 साल में 3000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 20 सितंबर 2024 है।

बोनस शेयर बांटने की मिली मंजूरी, 3000% चढ़ गए हैं स्मॉलकैप कंपनी के शेयर
Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 11:00 AM
share Share
पर्सनल लोन

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी माइंडटेक (इंडिया) लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 403.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। बोनस शेयर इश्यू करने के लिए कंपनी को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों से अप्रूवल मिल गया है। माइंडटेक (इंडिया) के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 3000 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 460.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 131.05 रुपये है।

1:4 के रेशियो में बोनस शेयर देगी कंपनी
आईटी कंपनी माइंडटेक (इंडिया) लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, '1:4 के रेशियो में बोनस इश्यू के लिए कंपनी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से अप्रूवल मिल गया है। कंपनी के इनवेस्टर्स को हर 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा।' दोनों ही एक्सचेजों ने 1:4 के रेशियो में 64,00,000 बोनस इक्विटी शेयरों के इश्यू और अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है। माइंडटेक (इंडिया) के बोर्ड ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 20 सितंबर 2024 फिक्स की है।

ये भी पढ़े:1 पर 2 फ्री शेयर बांटने की तैयारी, 2 साल में 550% से ज्यादा चढ़े कंपनी के शेयर

3000% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
आईटी कंपनी माइंडटेक (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 3066 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 13 मार्च 2020 को 12.75 रुपये पर थे। माइंडटेक (इंडिया) के शेयर 13 सितंबर 2024 को 403.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 347 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2 साल में माइंडटेक (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में 190 पर्सेंट का उछाल आया है।

ये भी पढ़े:70 रुपये का शेयर, अभी से 75 रुपये का फायदा, 67 गुना से ज्यादा लगा है दांव

एक साल में 200% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
माइंडटेक (इंडिया) के शेयर पिछले एक साल में 200 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 13 सितंबर 2023 को 134.35 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 13 सितंबर 2024 को 403.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 135 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक माइंडटेक (इंडिया) के शेयरों में 69 पर्सेंट का उछाल आया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें