Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़micro cap stock atlas cycles haryana resumed trading after 40 month zooms 71 percent in 10 day

10 दिन से इस शेयर में लग रहा अपर सर्किट, कई साल से बंद थी ट्रेडिंग, साइकिल बनाती है कंपनी

  • Atlas Cycles share: पिछले 10 कारोबारी दिनों में इस माइक्रो-कैप कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लग रहा है। इस वजह से बीएसई पर 66.13 रुपये के स्तर से 71 फीसदी उछल चुका है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on

Atlas Cycles share: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बिकवाली मोड में था। इस माहौल के बीच शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स पर एटलस साइकिल्स (हरियाणा) के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। इस शेयर में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और भाव बढ़कर 112.78 रुपये पर पहुंच गया। पिछले 10 कारोबारी दिनों में इस माइक्रो-कैप कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लग रहा है। इस वजह से बीएसई पर 66.13 रुपये के स्तर से 71 फीसदी उछल चुका है।

लंबे समय से बंद थी ट्रेडिंग

स्टॉक एक्सचेंज डेटा से पता चलता है कि आखिरी बार 2 अगस्त 2021 को एटलस के शेयर बीएसई पर 29 रुपये पर बंद हुए थे। इसके बाद से ही ट्रेडिंग बंद है। स्टॉक एक्सचेंजों ने 27 दिसंबर 2024 से एटलस के इक्विटी शेयरों के ट्रेडिंग सस्पेंशन को रद्द कर दिया था।बीएसई ने 19 दिसंबर, 2024 को नोटिस में कहा था कि कंपनी की सिक्योरिटीज में ट्रेडिंग "टी" समूह में फिर से शुरू किया जाएगा।

एटलस ने अपनी FY24 वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के वित्तीय परिणाम दाखिल न करने/देरी करने के कारण 16 दिसंबर, 2020 से बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा शेयरों की ट्रेडिंग सस्पेंड कर दी गई थी।

बीएसई ने पूछे थे सवाल

एटलस के शेयरों में तेजी को लेकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था। इस पर कंपनी ने 6 जनवरी, 2025 को कहा कि शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव पूरी तरह से बाजार की स्थितियों के कारण है, जिस पर कंपनी का न तो नियंत्रण है और न ही इसके संबंध में कोई जानकारी है।

17 जनवरी को बैठक

हाल ही में एटलस साइकल्स (हरियाणा) लिमिटेड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 17 जनवरी 2025 को होने वाली है। इस बैठक में वित्तीय नतीजों का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि एटलस के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 41.92 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 58.08 फीसदी की है।

कंपनी के बारे में

बता दें कि एटलस साइकिल और साइकिल क्युपमेंट के निर्माण में सक्रिय है। अर्थव्यवस्था में सामान्य मंदी के बावजूद साइकिल उद्योग ने पिछले दो वर्षों के दौरान लगभग 4 से 5 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। स्टैंडर्ड साइकिल सेग्मेंट, कुल बिक्री में लगभग 55 प्रतिशत का योगदान देता है। हालांकि, यह फैंसी और किड्स कैटेगरी की तुलना में मामूली रूप से बढ़ रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें