Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Metro brands promoters offload stake worth 750 crore rs share crash 3 percent

इस कंपनी में 5 प्रमोटर ने बेची बड़ी हिस्सेदारी, शेयर बेच निकल रहे निवेशक

  • इन शेयरों को कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, इन्वेस्को एमएफ, बड़ौदा बीएनपी पारिबा एमएफ और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने समान कीमत पर खरीदा।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 07:19 AM
share Share
पर्सनल लोन

Metro brands block deal: फुटवियर कंपनी- मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड के पांच प्रमोटर्स ने ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 2.19 प्रतिशत हिस्सेदारी 749 करोड़ रुपये में बेच दी। कोटक महिंद्रा एमएफ और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने मेट्रो ब्रांड्स में हिस्सेदारी खरीदी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर ब्लॉक डील के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अलीशा रफीक मलिक, फराह मलिक भांजी, सबीना मलिक हादी, जराह रफीक मलिक और जिया मलिक लालजी ने मेट्रो ब्रांड्स में कुल 59.50 लाख शेयर (2.19 प्रतिशत) हिस्सेदारी बेच दी।

शेयरों की बिक्री

शेयरों को 1,260 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया, जिससे डील को कुल मूल्य 749.70 करोड़ रुपये हो गया। हिस्सेदारी बिक्री के बाद प्रमोटर और प्रमोटर्स समूह संस्थाओं की मेट्रो ब्रांड्स में शेयरहोल्डिंग 74.15 प्रतिशत से घटकर 71.96 प्रतिशत रह गई है। इन शेयरों को कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड, इन्वेस्को एमएफ, बड़ौदा बीएनपी पारिबा एमएफ और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने समान कीमत पर खरीदा। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो पब्लिक शेयरहोल्डर्स में रेखा राकेश झुनझुनवाला के पास 1,30,51,206 शेयर या 4.80 फीसदी हिस्सेदारी है।

शेयर का हाल

बीते शुक्रवार को मेट्रो ब्रांड्स का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 1234.65 रुपये पर बंद हुआ। 30 नवंबर 2023 को शेयर की कीमत 1,440.45 रुपये तक गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। जून 2023 में शेयर 992.65 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है। घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने ₹1460 के टारगेट प्राइस के साथ मेट्रो ब्रांड्स पर अपनी 'खरीद' रेटिंग भी बरकरार रखी है।

मेट्रो ब्रांड्स के तिमाही नतीजे

मेट्रो ब्रांड्स ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 92.27 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इसका राजस्व 93.50 करोड़ रुपये रहा था। जून में समाप्त तीन महीनों के लिए राजस्व 1.1 प्रतिशत कम होकर 576.08 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें