Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़metal media and realty stocks rise Tata steel pvr inox sobha share jump

मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में तेजी, टाटा, पीवीआर आईनॉक्स और सोभा चमके

  • Nifty Metal, Media, Realty Index: मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में अच्छी-खासी तेजी है। निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1 फीसद से अधिक की तेजी है। निफ्टी मेटल में 15 में से 14 शेयर हरे निशान पर हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 06:04 AM
share Share
पर्सनल लोन

Nifty Metal, Media, Realty Index: शेयर मार्केट की रिकॉर्डतोड़ शुरुआत और फिर बाजार की फिसलन के बीच मेटल, मीडिया और रियल्टी शेयरों में अच्छी-खासी तेजी है। निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1 फीसद से अधिक की तेजी है। निफ्टी मेटल में 15 में से 14 शेयर हरे निशान पर हैं। निफ्टी मीडिया के 10 में से 9 स्टॉक्स में बढ़त है। जबकि, निफ्टी रियल्टी के 10 में से 8 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

रियल्टी स्टॉक्स में सोभा में 3.53 पर्सेंट की उछाल है। अब यह 1803.95 रुपये पर पहुंच गया है। डीएलएफ में 2.79 पर्सेंट की तेजी है। अब यह 859.25 रुपये पर है। गोदरेज प्रॉपर्टी में भी 2.78 पर्सेंट की बढ़त है। लोढ़ा में 1.87, सनटेक्स में 1.48, एमएचलाइफ में 1.35, ब्रिगेड में 1.19 और ओबेराय रियल्टी में 0.56 पर्सेंट की तेजी है।

मेटल स्टॉक्स का हाल

जेएसएल लिमिटेड में 2.97 पर्सेंट की तेजी है। अब यह शेयर अपोलो में 2.28 पर्सेंट, एमडीसी में 1.87 पर्सेंट की तेजी है। नेशनल एल्युमीनियम में 1.83, सेल में 1.78 पर्सेंट, जिंदल स्टील में 1.73, टाटा स्टील में 1.66, वेदांता में 1.53, हिंदुस्तान जिंक में 1.37 पर्सेंट की तेजी है। इनके अलावा रत्नामणि, हिन्डाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिन्दुस्तान कॉपर और वेल्स्पन भी हरे निशान पर हैं।

ये भी पढ़े:रेलवे से ₹716 करोड़ के ऑर्डर मिलने के बाद इस शेयर को खरीदने की मची लूट

निफ्टी मीडिया

निफ्टी मीडिया इंडेक्स में पीवीआर आईनॉक्स 2.34 पर्सेंट की तेजी है। टीवी18 भी दो फीसद से अधिक ऊपर 48.80 रुपये पर पहुंच गया है। नजारा टेक्नोलॉजी, जी एंटटेनमेंट और हैथवे में करीब पौने दो फीसद की तेजी है। इनके अलावा सनटीवी, नेटवर्क 18, डिश टीवी, सारेगामा भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें