Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mcx and hindustan zinc shares jump up to 7 percent as silver futures check detail
चांदी की चमक बढ़ते डिमांड में आए ये शेयर, लगातार खरीद रहे निवेशक, आपका है दांव?

चांदी की चमक बढ़ते डिमांड में आए ये शेयर, लगातार खरीद रहे निवेशक, आपका है दांव?

संक्षेप: कारोबार के दौरान MCX के शेयर लगभग 7 प्रतिशत उछलकर ₹8749 प्रति शेयर पर पहुंच गए, जिससे यह निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स के शीर्ष गेनर्स में शामिल हो गया। वहीं, हिंदुस्तान जिंक की बात करें तो इस कंपनी के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

Thu, 9 Oct 2025 03:24 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

घरेलू बाजार में चांदी की तेजी के बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और हिंदुस्तान जिंक के शेयर डिमांड में हैं। सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर में जबरदस्त उछाल आया। कारोबार के दौरान MCX के शेयर लगभग 7 प्रतिशत उछलकर ₹8749 प्रति शेयर पर पहुंच गए, जिससे यह निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स के शीर्ष गेनर्स में शामिल हो गया। वहीं, हिंदुस्तान जिंक की बात करें तो यह देश की सबसे बड़ी सिल्वर प्रोड्यूसर कंपनी है। इस कंपनी के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। ट्रेडिंग के दौरान हिंदुस्तान जिंक के शेयर 512.05 रुपये तक पहुंच गए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अगर शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो MCX के शेयर पिछले पांच दिनों में 9 प्रतिशत, एक महीने में 14 प्रतिशत और पिछले छह महीनों में 67 प्रतिशत तक चढ़ चुके हैं। वहीं, हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में पिछले पांच दिनों में 6 प्रतिशत, एक महीने में 17 प्रतिशत और पिछले छह महीनों में 27 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है। इस साल अब तक कंपनी का शेयर 14 प्रतिशत बढ़ा है।

चांदी के दाम को सहारा दे सकते हैं ये कारण

टाटा म्यूचुअल फंड की अक्टूबर 2025 की सिल्वर आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक मजबूत निवेश मांग, चांदी की वैश्विक सप्लाई में भारी कमी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती जैसे कारक चांदी के दाम को सहारा दे सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि चांदी निकट भविष्य में सोने से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, खासकर तब जब वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सुधार के संकेत मिल रहे हैं और चीन से औद्योगिक मांग बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक निवेश और औद्योगिक मांग में वृद्धि, विशेष रूप से चीन से रिकवरी की उम्मीद, चांदी की कीमतों को मजबूती दे रही है।

वायदा बाजार में सोना, चांदी की कीमतों में गिरावट

वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतें अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे आ गईं। चांदी की कीमतों में गिरावट आई। दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 1,008 रुपये या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,48,847 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,50,282 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।