Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mazagon Dock Shipbuilders Ltd will trade ex dividend next week check record date here
3 साल में 1200% का रिटर्न, चर्चित डिफेंस कंपनी दे रही है डिविडेंड, इसी हफ्ते रिकॉर्ड डेट

3 साल में 1200% का रिटर्न, चर्चित डिफेंस कंपनी दे रही है डिविडेंड, इसी हफ्ते रिकॉर्ड डेट

संक्षेप: Dividend Stock: निवेशकों को 3 साल में 1200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने वाली डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) के शेयर इसी हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी एक शेयर पर 2.71 रुपये का डिविडेंड देगी।

Sun, 14 Sep 2025 03:24 PMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Dividend Stock: निवेशकों को 3 साल में 1200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने वाली डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders Ltd) के शेयर इसी हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी एक शेयर पर 2.71 रुपये का डिविडेंड देगी। इस साल दूसरी बार कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

किस दिन है रिकॉर्ड डेट

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर 2.71 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी 19 सितंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

ये भी पढ़ें:10,000 करोड़ के IPO अगले 2 से 3 हफ्ते में होंगे ओपन, पैसा लेकर हो जाइए तैयार

2 टुकड़ों में बंट चुका है शेयर

इससे पहले कंपनी के शेयर अप्रैल के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, बीते साल कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 5 रुपये के लेवल पर आ गया था। पिछले साल अक्टूबर के महीने में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर पर 23.19 रुपये का डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़ें:2 कंपनियां इस हफ्ते ट्रेड करेंगी Ex-Bonus, दोनों रिटर्न के मामले में भी अव्वल

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर 4.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 2925.60 रुपये के लेवल पर था। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 9 प्रतिशत की तेजी आई है। 1 साल में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 3778 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1917.95 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 1.18 लाख करोड़ रुपये का है।

3 साल में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 1265 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।