रक्षा मंत्रालय से मिला ₹1990 करोड़ का ऑर्डर, 98% तक चढ़ चुका है शेयर
- Mazagon Dock Share: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज 3% गिरकर 2237.30 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयर में कुछ रिकवरी हुई

Mazagon Dock Share: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज 3% गिरकर 2237.30 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयर में कुछ रिकवरी हुई और यह 2309.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। बता दें कि कंपनी को रक्षा मंत्रालय से लगभग 1,990 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने क्या कहा?
30 दिसंबर को मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि प्रमुख शिपयार्ड मझगांव डॉक को डीआरडीओ के लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (एआईपी) प्लग के निर्माण के साथ-साथ इसके एकीकरण के लिए रक्षा मंत्रालय से लगभग 1,990 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस परियोजना में एआईपी-प्लग का निर्माण और उसका इंटीग्रेटेड शामिल है और यह पारंपरिक पनडुब्बियों की सहनशक्ति को बढ़ाएगा, जो 'आत्मनिर्भर भारत' में योगदान देगा। मझगांव डॉक ने कहा है कि एआईपी को स्कॉर्पीन पनडुब्बी पर दोबारा लगाया जाएगा। इसमें कहा गया है कि नौसेना 2025 में अपेक्षित पहली पनडुब्बी की पहली मरम्मत के दौरान एआईपी पेश करने की इच्छुक है। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पनडुब्बी अनुबंध से लगभग तीन लाख रोजगार पैदा होगा।
कंपनी के शेयर
मझगांव डॉक के शेयर पांच दिन में 6% गिरा है। इस साल अब तक 98% तक चढ़ गया है। पांच साल में कंपनी के शेयर 2600% तक चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 84 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है।