Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mauritius based FII buys stake PC Jewellers 5 crore shares price 13 rupees

विदेशी निवेशक ने खरीद डाले इस कंपनी के 5 करोड़ से अधिक शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹13 पर आया भाव

  • Mauritius-based FII buys stake: पेनी स्टॉक पीसी ज्वैलर्स (PC Jewellers share) में आज जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़ गए और 13.74 रुपये पर आ गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
विदेशी निवेशक ने खरीद डाले इस कंपनी के 5 करोड़ से अधिक शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹13 पर आया भाव

Mauritius-based FII buys stake: पेनी स्टॉक पीसी ज्वैलर्स (PC Jewellers share) में आज जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़ गए और 13.74 रुपये पर आ गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, मॉरीशस स्थित एफआईआई ने एलआईसी के स्वामित्व वाले पेनी स्टॉक पीसी ज्वैलर्स में ₹20 से कम कीमत पर हिस्सेदारी खरीदी।

क्या है डिटेल

एक्सचेंजों पर दी गई सूचना के अनुसार यूनिको ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड लिमिटेड ने पीसी ज्वैलर्स लिमिटेड के वारंट हासिल कर लिए हैं। एक्सचेंजों पर दी गई सूचना में स्पष्ट किया गया है कि अधिग्रहणकर्ता प्रमोटर या प्रमोटर समूह का हिस्सा नहीं है। पीसी ज्वेलर्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्टेड हैं। यूनिको ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड ने 5,45,00,000 वारंट हासिल कर लिए हैं। यूनिको ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड द्वारा हासिल किए गए वारंट पीसी ज्वेलर लिमिटेड में रखी जा रही इक्विटी शेयर पूंजी का 5.757 प्रतिशत है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, यूनिको ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड द्वारा अधिग्रहण के बाद पीसी ज्वेलर लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी ₹10 फेस वैल्यू के 946,746,396 इक्विटी शेयरों पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:तगड़ी गिरावट के बाद अब ब्रोकरेज ने घटा दिए टारगेट प्राइस, सालभर में 55% गिरा भाव
ये भी पढ़ें:₹70 पर जाएगा यह एनर्जी शेयर, मार्च महीने में लगातार चढ़ रहा भाव, एक्सपर्ट बुलिश

पीसी ज्वेलर के शेयर

गुरूवार को बीएसई पर पीसी ज्वेलर का शेयर ₹13.30 पर खुला। खुलने के समय पीसी ज्वेलर्स का शेयर मूल्य पिछले दिन के बंद भाव ₹13.17 से थोड़ा अधिक था। हालांकि, पीसी ज्वेलर का शेयर मूल्य ₹13.90 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि गुरूवार को पीसी ज्वेलर्स के शेयर मूल्य में ₹5% से अधिक की इंट्राडे बढ़त हुई। पीसी ज्वेलर्स के शेयर की कीमत पिछले 5 सत्रों में 13% से अधिक बढ़ी है और 4 मार्च को बंद होने के बाद से 28% से अधिक बढ़ी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें