Updated: 05 Dec 2024
Updated: 05 Dec 2024
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में 30 कंपनियां होती हैं। यह कंपनियां अलग-अलग सेक्टर्स की होती हैं। सेंसेक्स में फाइनेंशियली और फंडामेंटल लेवल पर मजबूत कंपनियों को शामिल किया जाता है। 1 अप्रैल 1979 को सेंसेक्स की बेस वैल्यू 100 ली गई थी और इसका बेस ईयर 1978-79 लिया गया। सेंसेक्स 25 जुलाई 1990 को 1000 के लेवल पर पहुंचा। वहीं, 7 फरवरी 2006 को सेंसेक्स ने 10000 का लेवल टच किया। 16 मई 2014 को सेंसेक्स 25000 पर पहुंचा। वहीं, 21 जनवरी 2021 को सेंसेक्स ने 50,000 के लेवल को छुआ। बीएसई सेंसेक्स 24 सितंबर 2021 को 60000 के लेवल पर जा पहुंचा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सूचकांक निफ्टी में 50 कंपनियों को शामिल किया गया है। यह देश के प्रमुख 2 स्टॉक इंडेक्स में से एक है। निफ्टी 50 इंडेक्स को 22 अप्रैल 1996 को लॉन्च किया गया था। निफ्टी 50 इंडेक्स 13 अलग-अलग सेक्टर्स को कवर करता है। निफ्टी 50 इंडेक्स फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर को 39.47% वेटेज देता है। वहीं, एनर्जी सेक्टर को 15.31 पर्सेंट, आईटी सेक्टर को 13.01 पर्सेंट, कंज्यूमर गुड्स को 12.38 पर्सेंट और ऑटोमोबाइल सेक्टर को 6.11 पर्सेंट का वेटेज देता है।