Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mangalore Chemicals share jumps 1000 percent money doubled in 6 months
6 महीने में किया पैसा डबल, डॉली खन्ना के पास 3.33% हिस्सा, 5 साल में 1000% का रिटर्न

6 महीने में किया पैसा डबल, डॉली खन्ना के पास 3.33% हिस्सा, 5 साल में 1000% का रिटर्न

संक्षेप: Multibagger Stock: बीते कुछ महीनों के दौरान जिन कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है उसमें Mangalore Chemicals & Fertilizers Ltd एक है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

Tue, 23 Sep 2025 04:56 PMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Multibagger Stock: बीते कुछ महीनों के दौरान जिन कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है उसमें Mangalore Chemicals & Fertilizers Ltd एक है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान स्टॉक का भाव 153.30 रुपये से बढ़कर 317.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। मंगलवार को मार्केट के क्लोजिंग के टाईम पर यह स्टॉक बीएसई में 317.45 रुपये के लेवल पर था। बता दें, कंपनी में डॉली खन्ना की भी हिस्सेदारी है।

Mangalore Chemicals & Fertilizers Ltd में डॉली खन्ना की कुल हिस्सेदारी 3.33 प्रतिशत के पास है। चर्चित निवेशक के पास 39,51,753 शेयर हैं। इस कंपनी में जून तिमाही तक प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 60.63 प्रतिशत की है।

ये भी पढ़ें:यस बैंक में जापान के SMBC का अब सबसे बड़ा हिस्सा, 4.22% और बढ़ी हिस्सेदारी

क्यों चर्चा में है कंपनी?

Mangalore Chemicals & Fertilizers Ltd ने बीते महीने बताया था कि उसने अपने ग्रुप के फर्टीलाइजर कंपनी Zuari Agro Chemicals Ltd को 72.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। यह एग्रीमेंट साइन 29 अगस्त को किया गया था।

1 साल में 149% चढ़ा भाव

बीते 6 महीने के दौरान मैंगलोर केमिकल्स के शेयरों की कीमतों में 113 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 1 साल में इस स्टॉक का भाव 149 प्रतिशत चढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 373.10 रुपये और 52 वीक लो लेवल 121.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3762 करोड़ रुपये का है।

बीते 5 साल में मैंगलोर केमिकल्स के शेयरों की कीमतों में 1000 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:बाजार की गिरावट में भी गरज रहा यह डिफेंस स्टॉक, 6 महीने में किया पैसा डबल

लगातार डिविडेंड दे रही है कंपनी

मैंगलोर केमिकल्स ने निवेशकों को इसी साल अगस्त के महीने में डिविडेंड दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2024 में भी कंपनी ने एक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।