Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LPG Price slash 450 rupees in rakshabandhan 1500 rupees help

₹450 में LPG सिलेंडर, ₹1500 की मदद, रक्षाबंधन से पहले बड़े तोहफे

  • LPG Price: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है। अकसर देखा गया है कि इस मौके पर देश के अलग-अलग राज्य की सरकारें महिलाओं के लिए बड़े ऐलान करती हैं।

₹450 में LPG सिलेंडर, ₹1500 की मदद, रक्षाबंधन से पहले बड़े तोहफे
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 05:28 AM
पर्सनल लोन

LPG Price: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है। अकसर देखा गया है कि इस मौके पर देश के अलग-अलग राज्य की सरकारें महिलाओं के लिए बड़े ऐलान करती हैं। हाल ही में ऐसा ही एक ऐलान मध्य प्रदेश की सरकार ने किया है। यह ऐलान LPG सिलेंडर से जुड़ा है और इसका सीधा फायदा राज्य की महिलाओं को मिलने वाला है।

क्या है ऐलान

बीते दिनों मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के तहत 450 रुपये में LPG सिलेंडर देने का ऐलान किया था। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) और गैर-पीएमयूवाई के तहत गैस कनेक्शन रखने वाली 40 लाख लाडली बहनों को 450 रुपये की दर से घरेलू गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। बता दें कि लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को रक्षाबंधन के मद्देनजर 1,250 रुपये की नियमित सहायता के अलावा अतिरिक्त 250 रुपये दिए गए हैं।

47% तक टूट सकता है यह पावर शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹70 के नीचे आ जाएगा भाव, बेच दो

5 हिस्सों में बंटेगा यह पावर शेयर, साथ ही का एक और बड़ा ऐलान, शेयर खरीदने की लूट

केंद्र सरकार ने दिया था तोहफा

पिछले साल रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में सभी एलपीजी उपभोक्ताओं (33 करोड़ कनेक्शन) को बड़ा तोहफा दिया था। इसके तहत एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। इस निर्णय के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 903 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई।

इसके बाद 8 मार्च 2024 को मोदी सरकार ने महिला दिवस के मौके पर सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की। इस तरह, एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब घटकर दिल्ली में 803 रुपये हो गई है। वहीं, उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। ऐसे में योजना के लाभार्थी अब 503 रुपये में सिलेंडर खरीदते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें