Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Lndt infrastructure division bags significant order for Agra Metro Network stock detail here

इस कंपनी को मिला मेट्रो बनाने का बड़ा काम, शेयर में हलचल, आपका है दांव?

  • कंपनी ने बुधवार को बीएसई को दी सूचना में इसे बड़ा ठेका करार दिया है। बता दें कि एलएंडटी 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच के मूल्य वाले ठेके को बड़ा ठेका बताती है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 02:26 PM
share Share

इंजीनियरिंग व कंस्ट्रक्शन सेक्टर की लीडिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को एक बड़ा काम मिला है। दरअसल, कंपनी को आगरा मेट्रो के डिजाइन तथा निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने ठेका दिया है। कंपनी ने बुधवार को बीएसई को दी सूचना में इसे बड़ा ठेका करार दिया है। बता दें कि एलएंडटी 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच के मूल्य वाले ठेके को बड़ा ठेका बताती है।

क्या कहा कंपनी ने

कंपनी सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) से आगरा मेट्रो प्रथम चरण लाइन-2 के डिजाइन, निर्माण के लिए ठेका मिला है। एलएंडटी के अधिकारी एसवी देसाई ने कहा- एलएंडटी शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में अग्रणी है। अपने रणनीतिक लक्ष्यों के अनुरूप भारत के मेट्रो नेटवर्क के आधुनिकीकरण में योगदान दे रही है।

शेयर का हाल

एलएंडटी के शेयर की बात करें तो यह रेड जोन में कारोबार कर रहा है। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर की कीमत 3530 रुपये के स्तर पर थी। शुरुआती ट्रेडिंग में शेयर की कीमत 3581.95 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 3,948.60 रुपये है।

हाल ही में एलएंडटी ने इंडियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट (आईएफक्यूएम) के 1,25,00,000 शेयर खरीदे हैं। यह कंपनी में 12.25 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी के अनुसार, यह अधिग्रहण उत्पाद व सेवा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के जरिये ब्रांड इंडिया को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने की एलएंडटी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

कंपनी के बारे में

लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो देश-विदेश में परिचालन करती है। यह इंजीनियरिंग, खरीद तथा निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, उन्न्त विनिर्माण व सेवाओं के कारोबार में है। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.74% बढ़कर 2,785.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, रेवेन्यू में 15.12% का इजाफा हुआ और यह 55,119.82 करोड़ रुपये तक आ गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें