Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC reported 10461 crore rupee profit company share rallied 75 Percent in one year

LIC को 10461 करोड़ रुपये का मुनाफा, साल भर में 75% चढ़ गए हैं बीमा कंपनी के शेयर

  • LIC को जून 2024 तिमाही में 10461 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले बीमा कंपनी का मुनाफा 10% बढ़ा है। कंपनी के शेयर एक साल में 75% चढ़ गए हैं।

LIC को 10461 करोड़ रुपये का मुनाफा, साल भर में 75% चढ़ गए हैं बीमा कंपनी के शेयर
Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 02:51 PM
share Share
पर्सनल लोन

सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को तगड़ा मुनाफा हुआ है। एलआईसी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10461 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले एलआईसी का प्रॉफिट 10 पर्सेंट बढ़ा है। बीमा कंपनी को पिछले साल की पहली तिमाही में 9544 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। एलआईसी के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1125.70 रुपये पर बंद हुए हैं।

210910 करोड़ रुपये रही बीमा कंपनी की टोटल इनकम
एलआईसी (LIC) की टोटल इनकम जून 2024 तिमाही में 2,10,910 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में एलआईसी की टोटल इनकम 1,88,749 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-जून 2024 तिमाही के दौरान बीमा कंपनी एलआईसी का फर्स्ट ईयर प्रीमियम बढ़कर 7470 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 6811 करोड़ रुपये था। बीमा कंपनी ने जून 2024 तिमाही में रिन्यूवल प्रीमियम्स से 56429 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 53,638 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एलआईसी की इनवेस्टमेंट्स से नेट इनकम बढ़कर 96183 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 90,309 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़े:एक ही दिन में 7000 रुपये से ज्यादा चढ़ा यह शेयर, कंपनी को हुआ 571 करोड़ मुनाफा

एक साल में 75% उछल गए LIC के शेयर
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों में पिछले एक साल में 75 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर पिछले साल 8 अगस्त को 643.70 रुपये पर थे। बीमा कंपनी के शेयर 8 अगस्त 2024 को 1125.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 9 महीने में बीमा कंपनी LIC के शेयरों में 85 पर्सेंट की तेजी आई है। इस साल अब तक एलआईसी के शेयरों में 31 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 858.35 रुपये पर थे, जो कि अब 1125.70 रुपये पर आ गए हैं। बीमा कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1221.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 597.65 रुपये है।

ये भी पढ़े:40 पैसे से 1700 रुपये के पार कूलर कंपनी के शेयर, अब कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें