LIC ने रेलवे की इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे 1.61 करोड़ से ज्यादा शेयर
- बीएसई पर एलआईसी का शेयर पिछले बंद भाव से 1.81 प्रतिशत बढ़कर 1031.45 रुपये पर बंद हुए। आईआरसीटीसी की बात करें तो इसके शेयर की कीमत 931.40 रुपये पर है।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर करीब 9.3 प्रतिशत कर दिया है। बीमा कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि IRCTC में उसकी हिस्सेदारी 16 दिसंबर, 2022 से लेकर 11 सितंबर, 2024 के दौरान ओपन मार्केट में ट्रांजैक्शन के जरिये 2.02 प्रतिशत बढ़ गई है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने कहा- LIC ने IRCTC के इक्विटी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी को 5,82,22,948 शेयर यानी 7.28 प्रतिशत से बढ़ाकर 7,43,79,924 शेयर यानी 9.29 प्रतिशत कर दिया है। इस तरह कंपनी ने 1,61,56,976 शेयर की खरीदारी की है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
आईआरसीटीसी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.40 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 37.60 फीसदी की है। बता दें कि कंपनी के प्रमोटर में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास 62.40 फीसदी हिस्सेदारी या 49,91,72,170 शेयर हैं।
बता दें आईआरसीटीसी एक मिनीरत्न कंपनी है। इसके पास देश भर में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग, खानपान सेवाओं और पैकेज्ड पेयजल की बिक्री का प्रबंधन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए विशेष अधिकार हैं। एलआईसी की हिस्सेदारी में यह बढ़ोतरी उसकी नियमित निवेश गतिविधियों का हिस्सा है।
शेयर का हाल
बीएसई पर एलआईसी का शेयर पिछले बंद भाव से 1.81 प्रतिशत बढ़कर 1031.45 रुपये पर बंद हुए। आईआरसीटीसी की बात करें तो इसके शेयर की कीमत 931.40 रुपये पर है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 0.93% बढ़कर बंद हुआ।
इस कंपनी में बेची है हिस्सेदारी
हाल ही में एलआईसी ने हिंदुस्तान कॉपर में 2.09 प्रतिशत हिस्सेदारी 447 करोड़ रुपये में बेच दी है। कंपनी ने हिंदुस्तान कॉपर के कुल 2,01,62,682 शेयर यानी 2.085 प्रतिशत हिस्सेदारी ओपन मार्केट में ट्रांजैक्शन के जरिये बेची। हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों को 221.64 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया। हिस्सेदारी बिक्री के बाद हिंदुस्तान कॉपर में एलआईसी की हिस्सेदारी 8.17 प्रतिशत से घटकर 6.09 प्रतिशत रह गई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।