6 महीने में किया पैसा दोगुना, अब LIC Mutual Fund ने खरीदे लाखों शेयर, कल एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी कंपनी
- Suraj Estate Developers में एलआईसी म्युचुअल फंड ने हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने करीब 3 लाख शेयर खरीदे हैं। सूरज एस्टेट ने पिछले 6 महीने के दौरान पैसा दोगुना किया है।
एलआईसी म्युचुअल फंड ने रिएल्टी सेक्टर की कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स पर बड़ा दांव खेला है। एलआईसी म्युचुअल फंड ने करीब 3 लाख शेयर Suraj Estate Developers के खरीदे हैं। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 774 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ है। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 799.90 रुपये रहा है।
LIC Mutual Fund—Flexi Cap Fund ने सूरज रिएल्टी सेक्टर 2,83,616 शेयर खरीदे हैं। कंपनी ने 17 सितंबर को 758.89 रुपये के औसतन कीमत पर यह खरीदारी की है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन रहा है शानदार
सूरज रिएल्टी के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 847 रुपये और 52 वीक की लो लेवल 266.80 रुपये है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में 52 वीक लो लेवल से अबतक 200 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
3 महीने से शानदार रिटर्न दे रहा है शेयर
निवेशकों के लिए हालांकि सितंबर का महीना अच्छा नहीं रहा है। इस महीने में सूरज रिएल्टी के शेयरों की कीमतों में 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन जून के महीने में स्टॉक 30 प्रतिशत, जुलाई के महीने में शेयर 39 प्रतिशत और अगस्त के महीने में शेयर 15 प्रतिशत की तेजी हासिल कर लिया था।
कल है रिकॉर्ड डेट
हाल ही में सूरज रिएल्टी के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। बता दें, कंपनी ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड देने के लिए 20 सितंबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। जोकि कल है। कंपनी हर एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।