Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LG Electronics India Ltd IPO going to open from 7 october parent company will sell 10 18 crore share
LG का IPO होगा 7 अक्टूबर से ओपन, पैरेंट कंपनी बेच रही है 10 करोड़ से ज्यादा शेयर

LG का IPO होगा 7 अक्टूबर से ओपन, पैरेंट कंपनी बेच रही है 10 करोड़ से ज्यादा शेयर

संक्षेप: LG Electronics India Ltd IPO: प्राइमरी मार्केट अगले सप्ताह काफी व्यस्त रहेगा। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ भी अगले हफ्ते खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ 7 अक्टूबर दिन मंगलवार से 9 अक्टूबर 2025 तक ओपन रहेगा।

Tue, 30 Sep 2025 04:17 PMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

LG Electronics India Ltd IPO: प्राइमरी मार्केट अगले सप्ताह काफी व्यस्त रहेगा। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ भी अगले हफ्ते खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ 7 अक्टूबर दिन मंगलवार से 9 अक्टूबर 2025 तक ओपन रहेगा। बता दें, टाटा कैपिटल आईपीओ भी अगले हफ्ते की 6 तारीख को दस्तक दे रहा है।

पैरेंट कंपनी बेच रही है शेयर

इस चर्चित आईपीओ में पैरेंट कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक 10.18 करोड़ शेयर बेचने जा रही है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित रहेगा। यानी इश्यू से मिले पैसे का उपयोग कंपनी नहीं कर पाएगी।

ये भी पढ़ें:टाटा कैपिटल आईपीओ के GMP ने किया गदगद, अभी से दिखा रहा ₹27 का फायदा

प्राइस बैंड का नहीं हुआ है ऐलान

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार एलजी इंलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया 11,500 करोड़ रुपये के शेयर बेचने जा रहे हैं। यह पैरेंट कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 15 प्रतिशत हिस्सा है। बता दें, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ 9 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर आ रहा है। पहले वैल्यूएशन 15 बिलियन डॉलर की थी। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने अभी तक प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है।

मॉर्गन स्टेनले इंडिया कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज़ को रजिस्ट्रार बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:389 रुपये पर लिस्ट हुई सोलर कंपनी, 10.89% तक हुआ प्रॉफिट

किसके लिए कितना होगा हिस्सा

क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा ही आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम आईपीओ का 35 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा। वहीं, एनआईआई के लिए कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।

क्या करती है कंपनी

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड 1997 में अस्तित्व में आई थी। कंपनी घरेलू उपकरणों के साथ-साथ कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल को छोड़कर) बनाती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स का डिस्ट्रीब्यूशन भी संभालती है। टीवी, फ्री, वाशिंग मशीन, एसी जैसे सेगमेंट में एलजी के पास एक मजबूत ग्राहकों की संख्या है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।