Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LG Electronics India IPO GMP Today crossed 300 rupee check details here
LG Electronics India IPO GMP पहुंचा ₹300 के पार, आईपीओ आज से ओपन, एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए ₹3475 करोड़

LG Electronics India IPO GMP पहुंचा ₹300 के पार, आईपीओ आज से ओपन, एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए ₹3475 करोड़

संक्षेप: LG Electronics India IPO GMP Today :एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ आज से ओपन हो रहा है। ग्रे मार्केट में यह मेनबोर्ड आईपीओ धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ का जीएमपी 300 रुपये के पार पहुंच गया है।

Tue, 7 Oct 2025 07:52 AMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

LG Electronics India IPO GMP Today: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ आज से ओपन हो रहा है। ग्रे मार्केट में यह मेनबोर्ड आईपीओ धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ का जीएमपी 300 रुपये के पार पहुंच गया है। बता दें, एकंर निवेशकों से कंपनी ने 3475 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

149 एंकर निवेशकों ने लगाया दांव

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ सोमवार को एंकर निवेशकों के लिए खुला था। कंपनी का आईपीओ 149 एंकर निवेशकों से 3475 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रहा है। बीएसई के डाटा के अनुसार एंकर निवेशकों को कंपनी 1140 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर जारी की है।

ये भी पढ़ें:153 रुपये पर लिस्ट हुआ सस्ता IPO, निवेशकों को पहले दिन ही 90% तक का फायदा

ग्रे मार्केट ने किया गदगद

एलजी के आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे निवेशकों को ग्रे मार्केट ने गदगद कर दिया है। कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में आज 318 रुपये पर ट्रे़ड कर रहा है। इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा जीएमपी 27.89 प्रतिशत की लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा है। बता दें, एलजी के आईपीओ का सबसे कम जीएमपी 145 रुपये रहा था।

क्या है प्राइस बैंड

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 1080 रुपये 1140 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 13 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14820 रुपये का दांव लगाना होगा।

ये भी पढ़ें:JioBlackrock Flexi Cap Fund NFO कल हो रहा बंद, ₹500 से कर सकते हैं इंवेस्ट

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ का साइज 11607.01 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए कोई भी नया शेयर नहीं जारी करेगी। ऑफर फार सेल के जरिए कंपनी 10.18 करोड़ शेयर जारी करने जा रही है। यानी इश्यू का पैसा कंपनी के प्रयोग में नहीं आएगा। बता दें, यह एक मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ है। ऐसे में इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में होगी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।