Larsen Toubro chief S N Subrahmanyan announced menstrual leave for women लॉर्सन एंड टुब्रो में अब मिलेगा पेड मेंस्ट्रुअल लीव, चीफ एस एन सुब्रह्मण्यम ने वुमेंस डे पर किया ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Larsen Toubro chief S N Subrahmanyan announced menstrual leave for women

लॉर्सन एंड टुब्रो में अब मिलेगा पेड मेंस्ट्रुअल लीव, चीफ एस एन सुब्रह्मण्यम ने वुमेंस डे पर किया ऐलान

  • देश की दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी लॉर्सन एंड टुब्रो ने वुमेंस डे पर अपनी महिला कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने मेंस्ट्रुअल लीव देने का ऐलान किया। इस पॉलिसी को अपने इंडस्ट्री में लाने वाली एल एंड टी पहली कंपनी बन गई है। इस फैसले की वजह से करीब 5000 महिला कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 10:44 AM
share Share
Follow Us on
लॉर्सन एंड टुब्रो में अब मिलेगा पेड मेंस्ट्रुअल लीव, चीफ एस एन सुब्रह्मण्यम ने वुमेंस डे पर किया ऐलान

पिछले दिन लॉर्सन एंड टुब्रो चीफ (Larsen & Toubro) एस एन सुब्रह्मण्यम (S N Subrahmanyan) ने सप्ताह में 90 दिन काम करने की बात कही थी। इस बीच अब उनका नया ऐलान तारीफ बटोर रहा है। देश की दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी लॉर्सन एंड टुब्रो ने वुमेंस डे पर अपनी महिला कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने मेंस्ट्रुअल लीव देने का ऐलान किया। इस पॉलिसी को अपने इंडस्ट्री में लाने वाली एल एंड टी पहली कंपनी बन गई है। कंपनी के इस फैसले की वजह से करीब 5000 महिला कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। बता दें, एल एंड टी के पास 60,000 महिला कर्मचारियों की टीम है।

इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस मेंस्ट्रुअल लीव का फायदा इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलेगा। फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी सब्सिडियरी को इस पॉलिसी से बाहर रखा गया है। कंपनी के इन सेगमेंट में वर्क फ्रॉम होम जैसी सुविधाएं हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है यह मेंस्ट्रुअल लीव मौजूदा पेड लीव का हिस्सा होगा या इससे उससे बाहर रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:नवरत्न डिफेंस कंपनी पर फिदा एक्सपर्ट्स, 26 में से 23 ने कहा खरीद लो, 2% उछला भाव

90 घंटे काम करने की वकालत कर चुके हैं एस एन सुब्रह्मण्यम

इसी साल की शुरुआत में उनका एक बयान विवादों में घिर गया था। उन्होंने कहा था, “आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप कितना देर अपनी पत्नी को निहारते रह सकते हैं।” उनके इस बयान खूब आलोचना हुई थी। ना सिर्फ सामान्य लोगों ने बल्कि दिग्गजों ने भी इस बयान की निंदा की थी। इसके बाद एल एंड टी के एचआर की तरफ से इस बयान को लेकर सफाई भी पेश की गई थी।

भारत में मेंस्ट्रुअल पॉलिसी क्या है?

देश भर के लिए कोई मेंस्ट्रुअल पॉलिसी नहीं है। जिसके आधार पर छुट्टी मिल सके। लेकिन कुछ राज्य और कंपनियों ने मेंस्ट्रुअल पॉलिसी को अपनाया है। 2024 में उड़ीसा पहला राज्य बन गया था जिसने प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों को एक दिन की मेंस्ट्रुअल लीव देना शुरू कर दिया था। इसके अलावा कर्नाटक भी पेड मेंस्ट्रुअल लीव लाने पर विचार कर रहा है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।