Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़kya aur sasta hoga sona buy jewellery or gold silver etf

क्या सोने-चांदी के और गिरेंगे भाव? गहने खरीदें या गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ?

  • कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर आगे जारी रह सकता है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, एजेंसी।Mon, 29 July 2024 12:20 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold-Silver Updates: आम बजट में सोने और चांदी पर लगने वाले सीमा शुल्क में कटौती किए जाने से इनकी कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। 23 जुलाई के बाद से सोने के भाव 5,000 रुपये तक टूट गए हैं। चांदी 7000 रुपये तक फिसल चुकी है। जानकारों का कहना है कि सोना-चांदी के दाम हाल के कुछ महीनों से उबाल पर थे। कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही इन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर आगे जारी रह सकता है। निवेशकों को अभी सोने-चांदी के जेवर या 24 कैरेट वाले डिजिटल गोल्ड में निवेश करने से बचना चाहिए। अभी की परिस्थिति में वे गोल्ड ईटीएफ या सिल्वर ईटीएफ का रुख कर सकते हैं।

ऐसे फायदा देंगे सोने-चांदी के ईटीएफ

जानकारों के मुताबिक सोने और चांदी के ईटीएफ में निवेश करना बेहतर विकल्प हो सकता है। इसका कारण है कि सोने-चांदी के आभूषणों की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है। अगर अभी कोई निवेशक इनमें निवेश करता है और दाम गिरते हैं तो उसके लिए फिर से इसमें पैसा लगाना (औसत करना) मुश्किल हो सकता है। लेकिन ईटीएफ में यह दुविधा नहीं है। आभूषण के मुकाबले इनकी कीमत काफी कम होती है। इनमें शेयर की तर्ज पर कारोबार होता है।

कम कीमत में कर सकते हैं निवेश

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ की एक यूनिट की कीमत 60 रुपये से भी शुरू हो सकती है। निवेशक एकमुश्त एक बार में कितनी भी यूनिट खरीद सकता है। वहीं, जो लोग एक साथ ईटीएफ में मोटा निवेश नहीं कर सकते, उनके लिए एसआईपी की सुविधा मौजूद है। मतलब छोटी रकम से हर महीने निवेश किया जा सकता है। इन्हें शेयर की तरह कभी भी खरीद और बेच सकते हैं। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि यदि भौतिक सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के साथ ईटीएफ के दाम भी गिरते हैं, तो निवेशक कम कीमत के चलते इन्हें आसानी से इन्हें एवरेज कर सकता है। यहां नुकसान की आशंका सबसे कम रहेगी।

निवेश के फायदे

1. एसआईपी की तरह खरीद और बेच सकते हैं।

3. उतार-चढ़ाव कम होता है, ज्यादा नुकसान की चिंता नहीं।

3. ये उच्च तरलता वाले होते हैं यानी इन्हें जब चाहें तब खरीदा और बेचा जा सकता है

4. इन्हें डीमैट खाते से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

5. गहनों के मुकाबले खरीद शुल्क कम लगता है। 100 फीसदी शुद्धता की पूरी गारंटी

ऐसे कर सकते हैं निवेश

गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में निवेश शेयर बाजार के माध्यम से किया जा सकता है। यह बीएसई और एनएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध है।

इसके लिए ब्रोकर के माध्यम से डीमैट खाता खोलना होगा। फिर जिस ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं, उसका और जिसके माध्यम से खरीदना चाहते हैं, उस स्टॉक एक्सचेंज का चयन करें।

अलग-अलग निवेश कंपनियां गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में निवेश के विकल्प उपलब्ध कराती हैं। जिस कंपनी के ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं, उसे चुनें।

फिर निवेश का तरीका चुनें। यहां एकमुश्त और एसआईपी के विकल्प दिखाई देंगे। एक साथ पैसा नहीं लगा सकते हैं तो मासिक एसआईपी का विकल्प चुन सकते हैं।

एकमुश्त विकल्प में शेयर की तरह मात्रा में खरीदारी करनी होगी। जितनी की खरीदारी करेंगे, उतनी रकम डीमैट खाते से कट जाएगी।

एसआईपी विकल्प में रकम अथवा मात्रा चुननी होगी। यदि रकम का विकल्प चुनते हैं तो हर महीने तय तिथि पर उतनी रकम खाते से कट जाएगी। यदि मात्रा चुनते हैं, उसके अनुसार रकम कटेगी।

ट्रेडिंग खाते में ऑर्डर लगाने के दो दिनों के बाद ईएफटी खाते में जमा हो जाता है। इसके बाद इसे आसानी से कभी भी बेचा जा सकता है।

ये भी पढ़े:बिड़ला ने ज्वेलरी बिजनेस में की एंट्री, टाटा से अंबानी तक की बढ़ेगी टेंशन!

एक साल में कितना रिटर्न दिया

सोना : 23% तक का औसत मुनाफा दिया बीते एक साल में

चांदी : 26 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने में कामयाब रही

निवेशकों के लिए सलाह

विशेषज्ञों ने यह सलाह दी है कि दिनों सोने-चांदी में हो रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है। निवेशकों को चाहिए कि वे अत्यधिक उत्साहित होकर एक साथ निवेश ना करें, बल्कि धीरे-धीरे पैसा लगाएं। इसका फायदा यह होगा कि यदि दाम में गिरावट आती है तो निवेशक को दाम औसत करने का मौका मिल जाएगा। उनका पैसा लंबे समय के लिए फंसेगा नहीं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें