Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KPI Green Share hits 5 percent upper circuit after double profit in june quarter

डबल हो गया सोलर कंपनी का प्रॉफिट, शेयर खरीदने की मची लूट, लगा 5% का अपर सर्किट, आपका है दांव?

  • KPI Green Share: सोलर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस मे थे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है।

डबल हो गया सोलर कंपनी का प्रॉफिट, शेयर खरीदने की मची लूट, लगा 5% का अपर सर्किट, आपका है दांव?
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 10:49 AM
पर्सनल लोन

KPI Green Share: सोलर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस मे थे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 1013.35 रुपये के हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के नतीजे है। केपीआई ग्रीन एनर्जी का इंटिग्रेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में 66.11 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 33.26 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसके मुनाफे में बढ़ोतरी मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने के कारण हुई है।

113% चढ़ गया शेयर

कंपनी के शेयर पिछले छह महीने में 42% तक चढ़ गए। इस साल YTD में यह शेयर 113% चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 280.04% चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 266 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। साल 2022 में इस शेयर की कीमत 72 रुपये थी, वर्तमान प्राइस के मुकाबले यह शेयर 1,050% चढ़ गया है। इसका 52 वीक हाई प्राइस 1,083.95 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 255.46 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 12,217.48 करोड़ रुपये है।

 

5 हिस्सों में बंटेगा यह पावर शेयर, साथ ही का एक और बड़ा ऐलान, शेयर खरीदने की लूट

95% चढ़ गया यह पावर शेयर, LIC के पास हैं 18 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

केपीआई ग्रीन एनर्जी ने क्या कहा?

केपीआई ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 349.85 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 190.56 करोड़ रुपये थी। गुजरात स्थित केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (पूर्व में केपीआई ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) एक अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक कंपनी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें