2300% की तूफानी तेजी, एक साल में 160 रुपये से 3800 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर
- कोडी टेक्नोलैब का आईपीओ एक साल पहले आया था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 160 रुपये था। कंपनी के शेयर मंगलवार 17 सितंबर 2024 को 3886 रुपये पर बंद हुए हैं।
Multibagger Stock: एक छोटी कंपनी कोडी टेक्नोलैब लिमिटेड के शेयरों ने एक साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कोडी टेक्नोलैब लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 2300 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 160 रुपये से बढ़कर 3800 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4175 रुपये है। वहीं, कोडी टेक्नोलैब के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 169 रुपये है।
160 रुपये पर आया था कंपनी का IPO, अब 3800 रुपये के पार शेयर
कोडी टेक्नोलैब लिमिटेड (Kody Technolab) के आईपीओ में शेयर का दाम 160 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 सितंबर 2023 को खुला था और यह 20 सितंबर 2023 तक ओपन रहा। कोडी टेक्नोलैब लिमिटेड के शेयर 27 सितंबर 2023 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर 170 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। कोडी टेक्नोलैब लिमिटेड के शेयर 17 सितंबर 2024 को 3886 रुपये पर बंद हुए हैं। 160 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर करीब 2330 पर्सेंट उछल गए हैं।
51 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
कोडी टेक्नोलैब लिमिटेड (Kody Technolab) का आईपीओ टोटल 51.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 53.56 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, अदर्स कैटेगरी में 41.17 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 800 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 1.28 लाख रुपये का निवेश करना पड़ा था। कोडी टेक्नोलैब के आईपीओ में जिन निवेशकों को 1 लॉट अलॉट हुई और जिन्होंने अपने निवेश को अब तक बनाए रखा है। उनके आईपीओ में लगाए गए 1.28 लाख रुपये अब 31 लाख रुपये से ज्यादा हो गए हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।