Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kenyan court suspends govt plan to allow Adani group to operate main airport check details

अडानी को विदेश में बड़ा झटका, इस एयरपोर्ट के अधिग्रहण की डील पर लगी रोक

  • गौतम अडानी समूह के विदेश में कारोबार विस्तार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, केन्या की एक अदालत ने अडानी समूह की कंपनी को देश के मुख्य एयरपोर्ट (जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) का संचालन करने की योजना पर रोक लगा दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 10:45 AM
share Share
पर्सनल लोन

गौतम अडानी समूह के विदेश में कारोबार विस्तार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, केन्या की एक अदालत ने अडानी समूह की कंपनी को देश के मुख्य एयरपोर्ट (जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) का संचालन करने की योजना पर रोक लगा दी है। यह डील 1.85 बिलियन डॉलर की है। यह अस्थायी रोक ऐसे समय में लगाई गई है जब केन्या के नैरोबी स्थित इस एयरपोर्ट अधिग्रहण का जमकर विरोध हो रहा था।

30 साल की लीज पर अधिग्रहण

फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार केन्या के उच्च न्यायालय के आदेश ने जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को संचालित करने के लिए 30 साल के लीज डील को झटका लगा है। बता दें कि अडानी समूह ने 30 साल की लीज पर जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिग्रहण की योजना बनाई थी।

अधिग्रहण का हो रहा विरोध

बीते जुलाई महीने में एयरपोर्ट के प्रस्तावित अधिग्रहण के कारण विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। केन्या एविएशन वर्कर्स यूनियन ने नौकरी में कटौती और विदेशियों को रोजगार देने का हवाला देते हुए अधिग्रहण का विरोध किया। पिछले महीने केन्या के मुख्य विमानन संघ ने हड़ताल की भी घोषणा की थी। एयरपोर्ट के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले केन्या एविएशन वर्कर्स यूनियन ने कहा कि अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के साथ समझौते से स्थानीय कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी और गैर-केन्याई श्रमिकों को लाया जाएगा। सात दिवसीय हड़ताल के नोटिस में यूनियन ने सरकार से जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ऑफ इंडिया को गैरकानूनी इरादे से की गई बिक्री को रद्द करने की मांग की है।

सरकार का जवाब

केन्या की सरकार ने कहा है कि अडानी समूह से डील एयरपोर्ट बिक्री के लिए नहीं बल्कि अपग्रेड करने के लिए है। इसके तहत अडानी की कंपनी रनवे और नया पैसेंजर टर्मिनल बनाएगी। इस पूरे मामले पर अडानी समूह की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौतम अडानी की कंपनी अडानी एयरपोर्ट्स के पास आठ हवाई अड्डों का पोर्टफोलियो है जो शीर्ष 10 भारतीय घरेलू मार्गों में से 50% से अधिक पर दबदबा बनाए हुए है। बता दें कि अडानी एयरपोर्ट बिजनेस ग्रुप की लीडिंग कंपनी अडानी समूह के पास है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें