कंपनी को मिला 1267 करोड़ रुपये का काम, शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 7% चढ़ा भाव
- केईसी इंटरनेशनल (KEC International) के शेयरों की कीमतों में आज सोमवार को 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह 1267 करोड़ रुपये का मिला नया ऑर्डर है।

केईसी इंटरनेशनल (KEC International) के शेयरों की कीमतों में आज सोमवार को 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह 1267 करोड़ रुपये का मिला नया ऑर्डर है। जिसके बाद निवेशकों में कंपनी के शेयरों को खरीदने की होड़ सी दिखी।
कंपनी के शेयरों में 7% की उछाल
KEC International के शेयर 681.05 रुपये के लेवल पर बीएसई में खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 721.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। स्टॉक दोपहर में 2.18 मिनट पर बीएसई में 714 रुपये से अधिक के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
कंपनी के केबल बिजनेस को केबल्स और कंटकर्स सप्लाई करने के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह काम देश में और विदेशों में भी सप्लाई करने को मिला है। इसके अलावा कंपनी के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में भी काम मिला है।
इस साल मिल चुका है 23,300 करोड़ रुपये का काम
कंपनी को मिलने वाले नए ऑर्डर को जोड़ लें तो इस साल अबतक कुल 23,300 करोड़ रुपये का काम मिल चुका है। सालाना आधार पर जोकि 35 प्रतिशत ग्रोथ को दर्शाता है। बता दें, जनवरी को केईसी इंटरनेशनल को 1445 करोड़ रुपये का काम मिला था। यह काम कंपनी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से मिला है।
शेयर बाजार में क्या है स्थिति?
इस साल अबतक केईसी इंटरनेशनल के शेयरों की कीमतों में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 27 प्रतिशत की गिरा है। इस गिरावट के बाद भी कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को एक साल में 7 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है। जोकि सेंसेक्स इंडेक्स के 2.13 प्रतिशत के रिटर्न से अधिक है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1312 रुपये और 52 वीक लो लेवल 648.45 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)