Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kaynes Technology Ltd give 12 times return from IPO but today falls more than 6 percent from intraday why
IPO से अबतक मिल चुका है 12 गुना रिटर्न, फिर आज ऐसा क्या हुआ कि 6% टूटा भाव, इस खबर का असर?

IPO से अबतक मिल चुका है 12 गुना रिटर्न, फिर आज ऐसा क्या हुआ कि 6% टूटा भाव, इस खबर का असर?

संक्षेप: Kaynes Technology Ltd के शेयरों में आज डे-हाई से 6 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे की वजह सीईओ राजेश शर्मा का इस्तीफा माना जा रहा है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि राजेश शर्मा ने अपने बेहतर संभावनाओं को देखते हुए इस्तीफा दिया है।

Fri, 19 Sep 2025 01:16 PMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Kaynes Technology Ltd के शेयरों में आज डे-हाई से 6 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे की वजह सीईओ राजेश शर्मा का इस्तीफा माना जा रहा है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि राजेश शर्मा ने अपने बेहतर संभावनाओं को देखते हुए इस्तीफा दिया है। उनका यह इस्तीफा 31 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो जाएगा। वहीं, राजेश शर्मा कहते हैं कि यह मौका नई प्रोशेनल यात्रा को शुरू करने का है।

बीएसई में शुक्रवार को Kaynes Technology Ltd के शेयर 7234.95 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन शुक्रवार को दिन में यह स्टॉक 6880.10 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले आज ही कंपनी के शेयरों का भाव 7344.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर भी थे।

IPO से 12 गुना दे चुका है रिटर्न

Kaynes Technology Ltd का आईपीओ 10 नवंबर 2022 को आया था। और यह आईपीओ 14 नवंबर 2022 तक खुला था। कंपनी के आईपीओ का साइज 857.82 करोड़ रुपये था। क्योंकि यह एक मेनबोर्ड आईपीओ था इसलिए फ्रेश शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयर जारी किए गए थे।

कंपनी ने 587 रुपये का प्राइस बैंड बनाया था। वहीं, 25 शेयरों का एक लॉट बनाया गया था। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 13,975 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। इश्यू प्राइस यह स्टॉक 12 गुना से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। तीन दिन के ओपनिंग के दौरान Kaynes Technology Ltd के आईपीओ को कुल 34.16 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

पिछला एक साल शेयर बाजारों में कैसा रहा?

जब कई दिग्गज कंपनियां बीते एक साल में शेयर बाजार में संघर्ष करती दिखीं, तब यह स्टॉक दमदारी से प्रदर्शन करने में सफल रहा है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। वहीं, 2 साल में Kaynes Technology Ltd के शेयरों की कीमतों में 241 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है।

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।